हिंदी सिनेमा जगत में कई साल बिताने के बाद भी बॉलीवुड के शहंसा और महानायक अमिताभ बच्चन जरा भी बदले नहीं हैं. बता दें कि आज 11 अक्टूबर को बिग-बी का जन्मदिन है और अब ये 75 साल के हो चुके हैं. आज का दौर हो या पहले का बिग बी फिल्मी परदे पर पहले की तरह एक्शन रोल में ही नजर आते हैं. इन्होने बॉलीवुड में अपने नए किरदारों और बेमिशाल एक्टिंग से सभी के दिलों को जीता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे रिक्शेवाले से मिलाने वाले हैं जिससे बिग-बी का बड़ा (amitabh bacchan big fan) का बड़ा गहरा नाता रहा है.

अमिताभ का जबरा फैन (amitabh bacchan big fan):

  • बता दें की वैसे तो अमिताभ बच्चन (amitabh bacchan big fan) को हर हद तक चाहने वाले फैन्स पूरी दुनिया भर में फैले हुए हैं.
  • लेकिन आज हम बॉलीवुड के महानायक के जन्मदिन पर इनके एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं.

1

  • जो मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिविल लाइंस के रहने वाले हैं.
  • वहीँ ये रिक्शा चलाकर अपना और परिवार का गुजारा करते हैं.
  • लेकिन अमिताभ के प्रति इनका ऐसा लगाव इनके रिक्शे को देखकर ही आपको पता चल जायेगा.
  • जी हाँ मनोज कुमार के रिक्शा के हर कोने में अमिताभ के पाेस्टर्स और फोटोज नजर आती हैं.
  • इस पूरे ईलाके में ही नहीं बल्कि कई शहरों तक मनोज अमिताभ के प्रति अपनी दीवानगी के लिए जाने जाते हैं.

2

  • अमिताभ के चाहने वालों में किसी का जूनून उनके लिए इस कदर होगा ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा.
  • वहीँ मनोज अमित जी के फैन के नाम से पूरे शहर में मशहूर हैं.

बिग बी को बैठना चाहते हैं रिक्शे पर:

  • बता दें की अमिताभ को जब मनोज की उनके लिए दीवानगी के बारे में पता चला है.
  • तो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मनोज की फोटो शेयर की कर दी थी.

4

  • यही नहीं अमिताभ ने उन्हें इस फोटो के जरिए मुंबई आने का इनविटेशन भी दिया था.
  • वहीँ मनोज अमिताभ बच्चन को एक बार रिक्शे में बैठने और पूरे शहर की सैर करवाने की इच्छा जाता चुके हैं.

ये भी पढ़ें, खुलासा: तो इस वजह से ‘अभिनेत्री रेखा’ पति से हो गई थी बोर और फिर…

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें