अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और धनुष ने ISRO के 104 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच पर सराहना की है. आज सुबह 9:30 बजे isro ने 104 उपग्रहों को लांच किया है जो अब तक सबसे उच्चतम रिकॉर्ड है. इस राकेट को सुबह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पर लांच किया है. हमे इस अचीवमेंट पर बहुत गर्व है. कोई भी देश अभी तक इतना बड़ा रिकॉर्ड कोई नही बना पाया है.

सोशल मीडिया पर की सराहना :

  • अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर isro के लांच की सराहना की है.
  • उन्होंने साथ में ये भी लिखा है कि जल्द ही हम मून पर भी लैंड करेंगे.

  • अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की ख़ुशी जाहिर की है.
  • उन्होंने लिखा है कि isro ने सफलतापूर्वक 104 उपग्रहों को एक ही राकेट में लांच किया है.
  • ये भी लिखा कि हमे भारतीय होने पर गर्व हो रहा है.

  • अभिनेता धनुष ने सोशल मीडिया पर कहा कि isro ने इतिहास बना दिया.
  • कहा कि 104 उपग्रहों को एक साथ लांच करके.
  • हम इस सफलता से बेहद खुश है, हमे भारतीय होने पर गर्व है.

यह भी पढ़ें : ये मशहूर बॉलीवुड स्टार्स पहले से है शादी शुदा!

यह भी पढ़ें : हनी सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें