कपूर खानदान कई दिनों से अबू धाबी में अनिल कपूर की बहन के बेटे अक्षय मारवाह की शादी में शामिल होने गए थे. इस शादी में पूरा कपूर खानदान नज़र आया. इस शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए थे.

लगभग सभी कपूर परिवार हुआ शामिल :

  • इस शादी में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, बोनी कपूर, श्रीदेवी और उनकी बेटियां शामिल हुई.
  • इनके अलावा कई और लोगों इस शादी में शामिल होकर इसे और यादगार बनाया.
  • अनिल कपूर की बेटियों के प्री-वेडिंग में जमकर मस्ती की थी.
  • इतना नहीं उन लोगों ने बहुत सी सल्फी ली और सोशल मीडिया पर शेयर किया.
  • शादी के दिन बारात में अनिल कपूर ने अपने मशहूर गाने ‘माई नेम इज लखन’ पर डांस किया.
  • उनके इस डांस को कई लोगों ने ज्वाइन किया.
  • इस डांस के बाद सभी पार्टी के रंग में रंग गये थे.

https://www.instagram.com/p/BRB2OInjnLt/?taken-by=just4arjun

  • अर्जुन कपूर ने अनिल के डांस करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.
  • इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा है कि कपूर परिवार के सबसे छोटे मेम्बर का डंका वीडियो.

https://www.instagram.com/p/BRDlH8OBus5/?taken-by=rheakapoor

यह भी पढ़ें : हॉलीवुड फिल्म ‘लायन’ के चाइल्ड एक्टर सनी पवार पहुंचे मुंबई!

यह भी पढ़ें : सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का हुआ निधन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें