Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अन्ना हज़ारे पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़

हिन्दी सिनेमा मे पिछले कई दिनो से बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। पिछले कुछ दिनो से लगातार ऐसी फिल्मे आ रही है जो किसी के जीवन पर आधारित थी। इसी कड़ी में अब एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है। समाजसेवी अन्ना हजारे पर बन रही फिल्म ‘अन्ना बाबूराव हज़ारे’ का पोस्टर लांच सोमवार किया गया।

यह लांच जुहू स्थित हरे राम हरे कृष्ण ऑडिटोरियम में किया गया जहां फिल्म का निर्माण कर रहे मुनिन्द्र जैन ने सबको अन्ना पर बन रही फिल्म के पहले पोस्टर से रू-ब-रू करवाया। मुनिन्द्र जैन के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। अन्ना हज़ारे की भूमिका भी शशांक ही निभा रहे हैं।

पोस्टर हुआ लांच

  • फिल्म पोस्टर लांच के अवसर पर फिल्म के निर्माता -निर्देशक और पूरी टीम के साथ फिल्म की अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी मौजूद थी.
  • यह फिल्म गांधीवादी नेता और समाजसेवक अन्ना हज़ारे के जीवन पर आधारित है.
  • गौरतलब है कि इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के अवसर पर अन्ना हज़ारे भी मौजूद थे.
  • अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही है.
  • तनीषा ने इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हे बहुत मजा आया.
  • एक पत्रकार का कम कितना चुनौती भरा होता है ये उन्हे इस फिल्म के शूटिंग करने पर समझ मे आया.
  • आपको बताते चले कि अन्ना हज़ारे पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से हुई.
  • इस फिल्म के निर्माता महेंद्र जैन हैं.
  • फिल्म में तनीषा मुखर्जी, गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना, किशोर कदम, दयाशंकर पांडे.
  • प्रसन्न केतकर, अतुल श्रीवास्तव, अश्विनी गिरि, अनंत जोग, शशि श्रीवास्तव, मजहर खान जैसे कलाकार हैं ।
तंगी के कारण मर्डर गर्ल का हुआ ये हाल, मकान मालिक ने कर डाला ऐसा कि…

Related posts

कंगना को किया टॉर्चर, तो दूसरी एक्ट्रेस ने लगाये आरोप

Praveen Singh
7 years ago

Mahesh Babu is not looking to debut in Bollywood, clarifies Namrata Shirodkar

Kirti Rastogi
6 years ago

Anil Kapoor: When you have Salman Khan, a film is a hit at box-office

Kirti Rastogi
6 years ago
Exit mobile version