Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच फिर बढ़ रहीं नजदीकियां

ना केवल हिन्‍दुस्‍तान बल्कि पूरी दुनिया में अपनी  बल्‍लेबाजी के दम पर करोड़ो  दिलो की धड़कनों पर राज करने वाले भारत के सबसे भरोसेमन्‍द क्रिकेटर विराट कोहली की प्रेमकहानी एक बार फिर परवान चढ़ने लगी है। इस प्रेमकहानी में बीच में कई अहम मोड़ आये लेकिन वह कहते है कि अगर प्‍यार में सच्‍चाई हो तो लाख दूरिया होने के बावजूद चाहत कभी खत्‍म नहीं होती। विराट कोहली की चाहत अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर उनके साथ समय बिताती हुई दिखाई देने लगी है।anushka and virat

पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की यह जोड़ी कल मुबई के एक रेस्‍तरा में एक साथ डिनर करते हुए दिखाई दी। जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि इन दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से जो अनबन थी उस पर अब पूर्णविराम लग चुका है।

गौरतलब है कि वर्ल्‍ड कप टी 20 में विराट कोहली को प्‍लेयर आफॅ दा टूनामेंट का खिताब दिया गया है। इस वर्ल्‍डकप में विराट कोहली का प्रर्दशन बेहद शानदार रहा। कोहली के अच्‍छे प्रर्दशन की वजह से जब उनके फैन अनुष्‍का शर्मा की मजाक बनाने लगे तो विराट कोहली ने ट्वीट्स करके उन सब क्रिकेट प्रेमी को फटकार लगाई जो उनके और अनुष्‍का के बीच के रिश्‍ते को लेकर जोक बना रहे थे। विराट कोहली ने तमाम क्रिकेट प्रेमियों से कड़े शब्‍दों में कहा कि ऐसे लोगो को शर्म आनी चाहिए जो अनुष्‍का शर्मा के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं।

अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली बहुत दिनों के बाद एक दूसरे के साथ दिखाई दिये हैं। आने वाले दिनो में दोनों फिर से अगर किसी एड में एक्टिग करते हुए दिखाई दे तो इसमें कोई अचरज की बात नहीं होनी चाहिए।

 

Related posts

PHOTOS: सरेआम हॉट योगा करते स्पॉट हुई ये हसीना

Praveen Singh
7 years ago

2017 में कर सकती है शादी कंगना रानौत!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Sandhya Mridul – Thank You CINTAA For Expelling Alok Nath

UPORG Desk
6 years ago
Exit mobile version