Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अब खतरों का सामना करेंगी अर्शी : ‘खतरों के खिलाड़ी’

arshi khan

कलर्स के रियैलिटी शो बिग-बॉस की सबसे कॉंट्रोवर्शिसल कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान अब तैयार हैं खतरों का सामना करने के लिए। यानी कलर्स पर जल्द ही आने वाला शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीज़न-9 में अर्शी खान खतरों से लड़ती नज़र आएंगी।

इस ख़बर की तह तक पहुचने के लिए जब अर्शी खान के मैनेजर से इस बारे में चर्चा हुई तो अर्शी ने कहा कि, ‘काश आपका अंदाज़ा सही निकले’। मैनेजर की बातं पर अगर गौर किया जाए तो ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अर्शी  ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीज़न-9 में नज़र आएंगी। वैसे इन दिनों अर्शी अपने फिचनेस को लेकर काफी जागरुक हो गईं हैं,यही वजह है कि वो घंटो जिम में पसीना बहा रही हैं।

arshi khan 2
arshi khan 2

इससे ये साफ ज़ाहिर होता है कि अर्शी बेशक इस शो का हिस्सा बनेंगी। इतना ही नहीं अर्शी ने स्वीमिंग क्लासेज़ भी ज्वाइन कर रखी है। उनकी शो में जाने की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है।

अर्शी ने बढ़ाई बिग-बॉस की टीआरपी

वैसे अगर बिग-बॉस के शो के फिज़िकल टास्क की बात करें तो अर्शी ने कुछ खास कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं दिया था अपना, लेकिन इस बात को मानना पड़ेगा की अर्शी ने बिग-बॉस की टीआरपी को काफी हद तक बढ़ाने की कोशिश की है। बिग-बॉस के घर में अर्शी के शिकार से कोई नहीं बचा। उनके हाज़िरजवाब अंदाज़ ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसके साथ ही उनकी और हितेन की जुगलबंदीने जम कर चर्चाएं बटोरी हैं। शो में अक्सर अर्शी हितेन फ्लर्ट करतती नज़र आईं हैं।

shilpa shinde and arshi khan

 

इसके साथ ही उनकी और हितेन की जुगलबंदीने जम कर चर्चाएं बटोरी हैं। शो में अक्सर अर्शी हितेन फ्लर्ट करतती नज़र आईं हैं।इतना ही नहीं अर्शी ने कभी शिल्पा शिंदे तो कभी हिना खान पर अपना निशाना साधा। यहां तक की शो से बाहर जाने के बाद भी अरेशी ने हिना खान को लेकर काफी कॉंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट भी दिए। जिनमें से एक था, जब अर्शी ने हिना को अपना सबसे बड़ा दुश्मन का नाम दिया था। ऐसे ही कई बयानों के चलअर्शी ने मीडिया में चर्चाओं को बटोरा है।

arshi khan bigg boss

 

ये भी पढ़े : अब बारी है ‘सनी लियोन’ के स्टैच्यू की

Related posts

Madame Tussauds brought Anarkali to life !

Minni Dixit
8 years ago

दिल थाम के देखें बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की यह हॉट तस्वीरें!

Sudhir Kumar
7 years ago

नोटबंदी पर अमिताभ-ऐश्वर्या से अलग है जया बच्चन के विचार

Namita
8 years ago
Exit mobile version