बॉक्स ऑफिस पर आज दो दिग्गज सुपरस्टार की फिल्मों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। बॉलीवुड के दो बड़े बैनरों की फिल्में बार-बार देखो और फ्रीकी अली आज रिलीज होने जा रहीहै।

कांटे की होगी टक्कर :

  • आज बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ-कैटरीना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मो के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
  • कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार-बार देखो और नवाजुद्दीन की फिल्म फ्रीकी अली साथ में रिलीज़ हो रही है।
  • फिल्म बार-बार देखो के निर्माता करन जौहर और निर्देशक सत्या मेहरा है।
  • इस फिल्म की चर्चा रिलीज़ के काफी पहले ही शुरू हो गयी थी।
  • फिल्म की खास बात कैटरीना और सिद्धार्थ मल्होत्रा का होना है जो पहली बार एक साथ काम कर रहे है।
  • इसके अलावा इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक होगी।
  • इस फिल्म का गाना `काला चश्मा` युवाओं की जुबान पर बहुत पहले ही चढ़ चुका है।

यह भी देखें : तस्वीरे : देखे सलमान खान के घर गणेश चतुर्थी का आयोजन !!

  • हालांकि कुछ समय पहले ही सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से कैटरीना के कुछ सीन्स काट दिए थे।
  • वहीं नवाज़ की फिल्म `फ्रीकी अली’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें नवाज़ुद्दीन और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं।
  • अपनी पिछली फिल्मों से अलग नवाज़ इस बार एक गोल्फर की भूमिका में नज़र आएँगे।
  • अमीरों का खेल माना जाने वाला गोल्फ को एक गरीब एवं गैरपेशेवर के खेलने के तरीके को नवाज़ ने दिखाया है।
  • इस फिल्म को सुपरस्टार सलमान खान ने बनाया है व सोहेल खान ने निर्देशित किया है।
  • अब जनता फैसला करेगी कि उसे कौन सी फिल्म अच्छी लगती है।

यह भी पढ़े : देखे सोनाक्षी की फिल्म ‘अकीरा’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें