2017 में होने वाले अंडर 17 फीफा वर्ल्‍ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है। क्रिकेट प्रेेमी इस देश में पहली बार फुटबाल से जुड़े किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। भारत में फुटबाल के प्रति दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस बात उम्‍मीद लगाई जा सकती है कि 2017 में होने वाला अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप एक सफल आयोजन साबित होगा।

भारत में होने वाला ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास होने वाला है क्‍योकि इसके थीम सांग को केद्रीय मंंत्री और देश के मशहूर सिंगर बाबुल सुप्रियो अपनी आवाज देेंंगे। बाबुल इस थीम सांग को लेकर बेह‍द उत्‍साहित दिखाई दे रहे हैंं। बाबुल सुप्रियो के अलावा इस थीम सांग को मशहूर संगीतकार प्रीतम अपना संंगीत देने वाले हैंं।

बाबुल सुप्रियो नेे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अांल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल ने अंडर 17 फीफा वर्ल्‍ड कप के लिए थीम सांग गाने का जिम्‍मा उन्‍हे दिया है। बाबुल सुप्रियो ये वादा करते हुए नजर आ रहे है कि वो इस गाने को बेेहतर बनाने के लिए अपनी पूूरी क्षमता लगा देंगे और उनकेे जरिये गाया गया ये थीम सांग भी 2010 में शकीरा के ‘वाका वाका’ की तरह सुपरहिट साबित होगा।

गाैरतलब है कि बाबुल कई मशहूर हिन्‍दी फिल्‍मों में गायकी कर चुके है। बॉलीवुड स्‍टार्स और सांसदो के बीच 24 जुलाई को एक चैरिटी फुटबाल का आयोजन होने वाला है। इस फुटबाल मैैच के लिए आयोजित होने वाली एक प्रेेस कॉन्‍फ्रेस में बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि यह ‘वाका वाका’ से बेहतर होगा, लेकिन उसकी टक्कर का जरूर होगा। उन्‍होने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्वास है कि यह बेहद सुपरहिट गीत होगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें