Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

आइफा में बाजीराव मस्तानी ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड

bajirao mastani

संंजय लीला बंसाली की फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी ने आइफा में धूम मचा दी है। भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म अकादमी(आइफा) में सुपरहिट फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी ने नौ अवार्ड अपने नाम किये। ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सुदीप चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफी, सलोनी धात्रक, सियाराम आयंगर और सुजीत सावंत को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन और रेमो डिसूजा को ‘पिंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार दिया गया।

बाजीराव मस्‍तानी में बाजीराव का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंंह को बेस्‍ट एक्‍टर और दीपिका पादुकोण को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला। आइफा में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) का अवार्ड बाजीराव मस्तानी में काशी बाई का किरदार निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा को मिला। इसके अलावा प्रियका चोपड़ा आइफा वूूमेन आॅॅफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया। फिल्म ‘हीरो’ के लिए सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को बेस्ट डेब्यू जोड़ी का अवार्ड दिया गया है।

स्‍पेन में हुए इस चार दिवसीय समारोह में भारतीय सिनेमा की तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्‍सा लिया। इस समारोह में प्रीतम, कनिका कपूर, बेनी दयाल, नीति मोहक, मोनाली ठाकुर जैसी दिग्‍गज हस्तियों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया। इसके अलावा शिल्‍पा शेट्टी, अमीषा पटेल, मौनी राय, सूरज पचौली, एली एवराम और डेजी शाह ने भी अपनी प्रस्‍तुति से आइफा में चार चांद लगा दिये।

बात इस साल के सर्वश्रेष्ठ संगीत की करें तो आईफा ने फिल्म ‘दम लाग के हइशा’ के गानों का अपने अवार्ड्स में विशेष जगह दी है। मोनाली ठाकुर को दम लाग के हईशा फिल्म में ‘मोह मोह के धागे’ गाने के फीमेल वर्जन के लिए बेस्ट सिंगर फीमेल का अवार्ड मिला। इस गाने के मेल वर्जन के लिए पापॉन को बेस्ट सिंगर मेल का अवार्ड दिया गया। ‘मोह मोह के धागे’ गाने के गीतकार वरुन ग्रोवर को आइफा ने बेस्ट लिरिसिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया।

इसे भी पढ़े- अब आइफा के मंच पर भी पहुंचेगा अखिलेश यादव का ये                    सन्देश

Related posts

Shah Rukh Khan Meets Christopher Nolan, Tweets His “Fanboy Moment”

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Sonu Sood to play the negative role in Ranveer Singh starrer Simmba

Ketki Chaturvedi
7 years ago

जाने, श्रद्धा की फिल्म ‘Ok Jaanu’ के पहले दिन का कलेक्शन!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version