टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने गुप चुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड हर्ष के साथ रोका सेरेमनी कर ली है. हर्ष कॉमेडी नाइट्स बचाओ के राइटर है. रोका सेरेमनी में उनके परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त थे. पिछले साल खबरे आई थी कि भारती जल्द ही शादी कर सकती है उनकी इस तस्वीर से पता चल गया कि भारती इस साल शादी करेंगी.

bharti singh pics

मुंबई में हुई सेरेमनी :

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह की सेरेमनी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में हुई है.
  • जिसमें उनके कुछ ख़ास लोग ही शामिल हुए थे.
  • खबर है कि इस सेरेमनी को भारती ने आखिरी समय में तय किया था.
  • उनकी सेरेमनी में कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक भी आये थे.
  • इनके अलावा कश्मीरा शाह, निर्माता विपुल शाह और कॉमेडी नाइट्स के और भी कई लोग शामिल हुए थे.
  • रोका सेरेमनी पर भारती ने हर्ष के साथ डांस किया.
  • इनके अलावा सेरेमनी पर कृष्ण ने डांस भी किया.
  • भारती से जब भी उनकी शादी के बारे में पूछा जाता था.
  • भारती हमेशा ये कहती थी कि जब मैं सेटल हो जाउंगी तब शादी करुँगी.

यह भी पढ़ें : 9 फरवरी को शादी करेंगे एक्टर नील नितिन मुकेश!

यह भी पढ़ें : वीडियो: कैटरीना कैफ को हुआ इस अभिनेता से प्यार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें