भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल की भोजपुरी फिल्म बाबरी मस्जिद चर्चा का विषय बनी हुई क्योंकि यह पहली बार है जब सेंसर बोर्ड ने किसी भोजपुरी फिल्म को सीबीएफसी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. इस फैसले से फिल्म के मेकर्स भी बहुत परेशान है.

फिल्म को लेकर उठे कई सवाल :

  • इस फिल्म के मेकर्स का कहना है कि यह एक रोमांटिक फिल्म है लेकिन सेंसर बोर्ड यह मानने को तैयार नहीं है.
  • सेंसर बोर्ड का कहना है कि अगर हमने इस फिल्म को सीबीएफसी सर्टिफिकेट दिया तो उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि भारत में इस फिल्म को लेकर विवाद हो जायेगा.
  • इस वजह से सेंसर बोर्ड फिल्म को सीबीएफसी सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है.
  • सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कंटेंट को लेकर कई सवाल उठाये है.
  • लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत फिल्म के मेकर्स का कहना है कि किसी की भी सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले कोई सीन्स नहीं है.
  • इस फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय का कहना है कि आज हमने सेंसर बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखा है, अब जो सेंसर बोर्ड फैसला लेगा उसका स्वागत हम करेंगे.
  • फिल्म के निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म में दो प्रेमियों की कहानी है.
  • जो अलग अलग धर्म के होते है और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है.
  • इस फिल्म में अभिनेता खेसारी लाल अभिनेत्री काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी त्रिशा खान और मशहूर अभिनेत्री सम्भावना सेठ मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे.
  • फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे और निर्देशन देव पाण्डेय द्वारा किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें