भोजपुरी इंडस्ट्री के गायक व आयरन मैन पवन सिंह पर आज संत कबीर दास का यह दोहा चरितार्थ हुआ है. “जाको राखे साईंया मार सके न कोई”. जब एक बड़ी दुर्घटना में पवन सिंह बाल -बाल बचे.भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ की शूटिंग के दौरान ही पवन सिंह पर एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया.

पवन सिंह के साथ कैसे हुआ हादसा :

  • भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे हैं.
  • भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ की शूटिंग के दौरान ही पवन सिंह पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.
  • यह फिल्म श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही है.
  • पवन सिंह इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के भुज में कर रहे हैं.
  • ‘सत्या’ फिल्म की शूटिंग जारी थीं जिसमें पवन सिंह का इंट्रोडक्शन सीन फिल्माया जा रहा था.
  • इसी सीन में विरोधी पवन के ऊपर शीशे की बोतल से वार करतें हैं.
  • पवन सिंह तो इस वार का डटकर सामना करने वाले थें.
  • लेकिन इस द्रश्य के फिल्मांकन के समय फाइटर से एक चूक हो गयी.
  • फाइटर ने पवन सिंह के सर पर ही बोतल फोड़ दी.
  • लेकिन फाइटर मास्टर की बुद्धिमत्ता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
  • पवन के घायल होते ही ‘सत्या’ फिल्म की टीम ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
  • फिल्म में पवन सिंह के सीन्स की शूटिंग को रोक दिया गया है.
  • अब फिलहाल पवन सिंह की हालत में काफी सुधार आया है.
  • इस पर पवन ने कहा कि यह माँ के आशीर्वाद और चाहने वालों की दुआ का असर है.
  • जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी मैं अपने सभी चाहने वालों का शुक्रगुजार हूँ.

यह भी पढ़े :शाहरुख़ और आलिया की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का पहला गाना हुआ रिलीज़!

यह भी पढ़े :जानिए : शाहरुख खान ने कैसे हासिल किया बॉलीवुड के ‘बादशाह’ का खिताब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें