बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट ओम स्वामी को घर से बाहर निकला दिया है और घर से बाहर निकाल दिए जाने पर ओम स्वामी ने कुछ ऐसी बातें कही है. जिसे सुनकर आप भी दांग रह जायंगे. उन्होंने शो के सदस्य ही नही बल्कि शो के होस्ट सलमान को भी नही छोड़ा. उन्होंने शो की कंटेस्टेंट बानी जे को चरित्रहीन कह दिया है.

जानिये वो बातें जो ओम स्वामी ने शो से बाहर निकलने पर कही है :

  • ओम स्वामी ने सलमान खान को ISI एजेंट बताया था.
  • उन्होंने कहा कि न्यू इयर के स्पेशल एपिसोड में मैंने सलमान को थप्पड़ मारा था.
  • ओम स्वामी ने कहा कि बिग बॉस के घर में लड़कियों को ड्रग्स दिए जाते है.
  • उन्होंने कहा मैं बिग बॉस के शो का फाइनल नही होने दूंगा.
  • ओम स्वामी ने कहा कि मुझे बिग बॉस की टीम ने अगवाह किया गया था.

सलमान खान ने किया शो से बाहर :

  • कंटेस्टेंट ओम स्वामी को सलमान खान ने घर से बेघर कर दिया था.
  • सलमान से शो के निर्माता-निर्देशक से बात करके कहा कि शो के फाइनल्स में प्रियंका जग्गा और ओम स्वामी न आये.
  • ओम स्वामी ने घर के के हर सदस्य को बहुत परेशान किया हुआ था.
  • जिसके कारण उन्हें शो से बाहर निकालना पड़ा.
  • इसलिए ओम स्वामी ने ये सब बातें कही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें