अभी हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ और बॉलीवुड सुल्तान सलमान की जोड़ी स्टार स्क्रीन अवार्ड्स फंक्शन ने देखा गया था. उस अवार्ड फंक्शन में दोनों एक साथ खूब मस्ती करते दिखे थे. अब जल्द ही इस जोड़ी को उनके फैन्स छोटे परदे यानि टीवी के शो बिग बॉस में देख सकेंगे. सलमान खान इस शो के होस्ट भी है.

बिग बॉस में नज़र आयेंगे शाहरुख़ :

  • बॉलीवुड के दबंग और बादशाह दोस्ती और दुश्मनी दोनों जमकर निभाते है.
  • एक समय में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे.
  • फिर कई सालों तक दुश्मन की तरह रहते थे.
  • अभी कुछ साल पहले ही दोनों में फी रसे दोस्ती हुई है.
  • उन पर अब फिर से इस दोस्ती का रंग पक्का चढ़ गया है.
  • कई सालों से एक दुसरे के दुश्मन बने रहे, अब बहुत अच्छे दोस्त बन गए है.
  • आपको बता दे कि बिग बॉस का वह एपिसोड काफी रोमांचक होगा.
  • खबर आई है कि शाहरुख़ जल्द ही सलमान के शो बिग बॉस में नज़र आयेंगे.
  • इससे पहले भी एक सीजन में शाहरुख़, सलमान के शो पर आये थे.
  • खबर है कि शाहरुख़ अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए उनके शो पर आयेंगे.
  • इन दोनों को एक बार फिर साथ में शो पर देखना रोमांचक होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें