‘पम्मी आंटी’ यानी समीर पसरीचा को शो में शामिल करने के लिए कलर्स ने किया है अप्रोच.
शो का प्रीमियर 16 अक्टूबर से-
- ‘बिग बॉस’ टीवी की दुनिया में एक खास पहचान बना चुका है.
- झगड़ा, अफेयर, कॉमेडी, कॉन्ट्रोवर्सी और दमदार एंकरिंग का तड़का इसकी पहचान है.
- ‘बिग बॉस’ प्रेमियों को इसके हर सीजन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.
- फिलहाल ‘बिग बॉस 10’ जल्द ही शुरू होने वाला है.
- इस बार भी सलमान खान शो होस्ट करते नज़र आयेंगें.
- कलर्स अपने शो के लिए कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट बनाने में जुटा है.
- चैनल ने पहले ही बानी जे, मयूर वर्मा और रोहन मेहरा जैसे नामों को जोड़कर इस सीजन के मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें: देश भर में मनाई जा रही है गांधी-शास्त्री जयंती
होगा गॉसिप का तड़का-
- अपने वायरल वीडियो से सनसनी बन चुकी शाहरूख खान जैसी दिखने वाले ‘पम्मी ऑन्टी’ का नाम भी जुड़ने वाला है.
- टेलीचक्कर डॉटकॉम के मुताबिक ‘पम्मी ऑन्टी’ भी शो में नज़र आ सकती है.
- अगर ऐसा हुआ तो ‘पम्मी ऑन्टी’ और ‘सरला बहन जी’ के गॉसिप देखना दिलचस्प होगा.
- समीर के नाम से पहले एम टीवी के एक्टर पार्थ स्मथान को ‘बिग बॉस 10’ में शामिल करने की चर्चा थी, लेकिन पार्थ ने ऐसी किसी भी ऑफर से इंकार कर दिया था.