Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

फाइनल से पहले ही ‘बिग बॉस-10’ का विनर हुआ ‘लीक’ !

बहुचर्चित बिग बॉस 10 का ग्रैंड फिनाले 29 जनवरी यानी आज 9 बजे होने वाला है. कलर्स टीवी पर होने वाले इस रियलिटी शो में फाइनल कंटेस्टेंट 10 थे जिनके पास ये बिग बॉस सीजन 10 जीतने का मौका था लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले ही विनर का नाम लीक हो जाने से दर्शकों सहित शो के मैनेजमेंट को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

ये हैं बिग बॉस 10 के ‘विनर’

 

इस शो में हर कंटेस्टेंट इस शो को जीतने का सपना लेकर आये थे लेकिन इनमे से कोई एक ही इस शो का विनर बन सकता था और वो लकी इंसान मनवीर गुर्जर है. बिग बॉस के शो के विनर मनवीर गुर्जर बने है.

manveer

उन्होंने कंटेस्टेंट लोपा, बानी और अपने अच्छे दोस्त मनु पंजाबी को भी पीछे छोड़ दिया. शो में मनवीर को शुरू से ही लोग बहुत पसंद करते थे और उन्हें वोट के माध्यम से दर्शको का भरपूर प्यार मिला जिससे वो बिग बॉस शो के विजेता बन गए है. कहा जा रहा था कि इस शो को बानी जे भी जीत सकती थी.

सभी कंटेस्टेंट को छोड़ा पीछे :

यह भी पढ़ें : देखें तस्वीरें: बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट की हुई शादी!

 

Related posts

Randeep hooda comments on first Woman Defence Minister !

Minni Dixit
8 years ago

August 2: When megastar Amitabh Bachchan was re-born !

Minni Dixit
8 years ago

डबल डेट पर साथ नज़र आये ऋतिक-सुजैन और अक्षय-ट्विंकल!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version