[nextpage title=”news” ]

सभी को हमेशा से ‘बिग बॉस’ का मनपसंद प्रोग्राम रहा है. इन दिनों शो में दिखाया गया मसाला, ट्विस्ट और काफी कुछ मजेदार नजर आ रहा है. वहीँ BB 11 (bigg boss 11 contestant) शो में एक कंटेस्टेंट की असलियत ने सभी को हिला कर रख दिया है. बता दें कि अभी हाल में ही शो की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को Kiss करते नजर आ रहे ये कंटेस्टेंट असल जिन्दगी में कुछ और ही हैं.

अगले पेज पर जाने इनकी असलियत…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

बाहर प्लेब्वॉय जैसी लाइफस्टाइल (bigg boss 11 contestant):

  • ‘बिग बॉस 11’ में कुछ दिनों पहले को-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को Kiss करने से चर्चा में बने हैं ये कंटेस्टेंट.
  • जी हां BB 11 (bigg boss 11 contestant) में दिल्ली के पुनीश शर्मा हाल में बंदगी कालरा को Kiss करते कैमरे में कैद हुए हैं.

11

  • आपको बता दें कि शो में एंट्री के दौरान उन्होंने कहा था कि वे सिंगल हैं.

ये भी पढ़ें, वीडियो: हरियाणा की हॉट गोरी का डांस हो रहा वायरल

  • लेकिन लेकिन खुद को सिंगल बताने वाले पुनीश बहार की जिन्दगी में शादीशुदा हैं.
  • 34 साल के पुनीश ने अपनी उम्र कम बताने के साथ साथ अपनी सही जानकारी भी नहीं दी है.
  • बता दें, पुनीश पहले शादी कर चुके हैं और यही नहीं वह अपनी पत्नी से अलग भी हो चुके हैं.
  • खबरों की माने तो पूनीश को प्लेब्वॉय वाली लाइफस्टाइल पसंद थी.
  • जिसकी वजह से तंग आकर उनकी पत्नी ने उनसे अलग होने की ठान ली थी.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: बॉलीवुड की ये जूली ‘बोल्ड लुक’ से इंटरनेट पर मचा रही खलबली

ये भी पढ़ें, इस लड़की की सही उम्र ने सभी को किया दंग

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें