सलमान खान के शो बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा और बानी जे इन दोनों में से कोई एक आज रात शो से बाहर हो जायेगा. अभी हाल ही में बिग बॉस पर शाहरुख़ खान अपनी फिल्म रईस को प्रमोट करने आये थे. उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ बहुत मस्ती की थी. इनके अलावा कई और फिल्म स्टार्स भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने सलमान के शो बिग बॉस पर आ चुके है.

सोशल मीडिया पर किया शेयर :

  • कंटेस्टेंट बानी जे की दोस्त गौहर खान ने सोशल मीडिया पर आज शेयर किया.
  • उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड बानी जे को वोट करने के लिए लोगों से सोशल मीडिया साइट पर अपील की है.
  • इनके अलावा स्टार प्लस के शो में हिना खान के साथ रोहन मेहरा काम कर चुके.
  • हिना खान ने सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट रोहन मेहरा को वोट करने के लिए लोगों से अपील की है.
  • रोहन मेहरा ने उस शो में हिना खान के बेटे का किरदार निभाया था.
  • अब आज रात कौन इस शो इस एविक्ट होगा यह देखना रोमांचक होगा.
  • इस शो का फिनाले अब नजदीक आ रहा है.

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘कुंग फु योगा’ को प्रमोट करने जैकी चैन आये बिग बॉस में!

यह भी पढ़ें : बिग बॉस के शो पर आये सलमान के भांजे ‘आहिल’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें