बिग बॉस के घर से ओम स्वमी को कुछ दिनों पहले घर से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन अब चौकाने वाली खबर आ रही है कि बिग बॉस में स्वामी का फिर से कमबैक होगा. खबरे है कि बिग बॉस के फिनाले का ओम स्वामी हिस्सा होंगे. सोर्सेस की माने तो स्वामी फिनाले अटेंड करने के लिए काफी उत्साहित है.

स्वामी ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए करना पड़ा था घर से बेघर :

  • इस सीजन में ओम स्वामी ऐसे कंटेस्टेंट है जो पूरे शो में चर्चा का विषय बने हुए है.
  • ये घर के अन्य सदस्यों को भी परेशान करते रहते है.
  • देखने में ओम वामी बहुत सीधे लगते है लेकिन उनका व्यवहार उतना ही बुरा है.
  • जिसके चलते सलमान खान को इन्हें घर से बाहर निकलना पड़ा है.
  • कंटेस्टेंट ओम स्वामी अब घर से बेघर कर दिए गए है.
  • खबरे है कि सलमान खान ने शो के निर्माताओं से ओम स्वामी और प्रियंका जग्गा को शो पर न बुलाने के लिए भी कहा है.
  • उन्हें घर से निकालने के कारण ये बताया जा रहा है कि उन्होंने शो पर सारी हदे पार कर दी थी.
  • ओम स्वामी ने एक कटोरे में पेशाब जमा कर कंटेस्टेंट रोहन और बानी के ऊपर फेक दिया था.
  • घर के अन्य सदस्यों को लगा कि अब ओम स्वामी को बर्दाश्त करना उनके बस के बाहर हो गया है.
  • उन्होंने बिग बॉस से ओम स्वामी के बारे में शिकायत कर दी.
  • फिर क्या था इसके बाद ओम स्वामी को घर से बाहर निकल दिया गया था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें