Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

‘बिग बॉस सीजन 12’: सलमान खान ही होंगे होस्ट??

bigg boss getting salman khan back season 12 in september

bigg boss getting salman khan back season 12 in september

छोटे परदे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा ही चर्चा में रहता है. जल्द ही ‘बिग बॉस’ का अगला सीजन आने वाला है. ‘बिग बॉस’ शो से जुड़े तमाम किस्से हर वक़्त स्पॉटलाइट में बने रहते हैं, कभी शो के सदस्यों की वजह से तो कभी इस वजह से कि अगला सीजन कौन होस्ट करने वाला है. बॉलीवुड का हर बड़ा चेहरा ‘बिग बॉस’ को होस्ट करना चाहता है.

सलमान खान का बेबाक अंदाज़ काफी पसंद:

काफी समय से सलमान खान लगातार ‘बिग बॉस’ के कई सीजन को होस्ट कर चुके हैं. इस बार के सीजन पर भी यह अनुमान लगाया जा  रहा था कि शायद इस बार सलमान खान के फैन्स को निराश होना पड़े. लेकिन ये बात अब सामने आ रही है कि ‘बिग बॉस’ का 12वां सीजन जोकि सितम्बर में शुरू होगा उसे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ही होस्ट कर सकते हैं . ‘बिग बॉस’ के प्रोडूसर की तरफ से पूरी कोशिस की जा रही है कि सलमान ही शो को होस्ट करें. यह खबर खुद ‘बिग बॉस’ के प्रोडूसर ‘एंडेमोल’ और ‘कलर्स चैनल’ की तरफ से बाहर आई है.  ‘एंडेमोल’ और ‘कलर्स चैनल’ की माने तो ‘बिग बॉस शो’ की पॉपुलैरिटी सलमान खान की मौजूदगी से कहीं ज्यादा बढ़ जाती है. दर्शक सलमान खान का बेबाक और अलग अंदाज़ काफी पसंद करते हैं.

अभी बिज़ी हैं सलमान:

इस वक़्त सलमान खान अपनी कई सारी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं और उनकी फिल्म रेस 3 भी जल्द ही बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है. इसके अलावा सलमान खान, अतुल अग्नि होत्री की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पाटनी और प्रियंका चोपड़ा के साथ शूटिंग में बिजी हैं.

हर बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ का सीजन काफी मजेदार होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक शो के 12वें सीजन के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. लेकिन सलमान खान के बिजी होने के कारण बिग बॉस सीजन 12 की डेट्स में बदली की गयी हैं. देखने वाली बात होगी किन इस सीजन बिग्ग बॉस के घर में क्या क्या नया होने वाला है और क्या इस बार भी सेलिब्रिटीज के साथ आम आदमी बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे.

ये भी पढ़े: Ajay Devgn unveils the dapper new poster of Rajinikanth starrer Kaala on social media

ये भी पढ़े:Bhumi Pednekar –Working with Zoya Akhtar was on my wish-list for the longest time.

Related posts

श्रद्धा कपूर की घड़ी और फ़ोन को किया गया बैन, जाने क्यों!

Nikki Jaiswal
7 years ago

तस्वीरें: कैमरा फ्रेंडली है शाहिद और मीरा की बेटी मिशा!

Nikki Jaiswal
7 years ago

Shruti Haasan-A Mindset-Stop expecting You From Others.

Desk
4 years ago
Exit mobile version