बॉलीवुड में अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी बिपाशा बासु आज अपना जन्मदिन मना रही है. बिपाशा बासु का जन्म 7 जनवरी 1979 में हुए था. बिपाशा बासु आज कल ऑस्ट्रेलिया में है उन्होंने वहां से अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है. जिसमे वो अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ है.

बिपाशा ने शेयर की कुछ तस्वीरें :

karan with bipasha pics

  • साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ बिपाशा बासु की पहली फिल्म थी.
  • इन्होने इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था.

karan with bipasha pics

  • उस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और बॉबी देओल थे.
  • इसके बाद इन्होने फिल्म ‘राज़’ की उस फिल्म की सफलता के बाद इन्हें लोग और भी जानने लगे.

karan with bipasha pics

  • बिपाशा बासु ने अपने करियर में कई और ऐसी फिल्में की है.
  • जैसे कॉर्पोरेट, ओमकारा और धूम-2 फिल्में की थी.

karan with bipasha pics

  • बिपाशा की फिल्म का एक आइटम सॉंग ‘बीड़ी’ बहुत मशहूर हुआ था.
  • इसके अलावा भी फिल्म रेस और फिल्म बचना ए हसीनो में इनके काम को बहुत सराहा गया था.

karan with bipasha pics

  • इन्हें अपनी फिल्मों के लिए कई नेशनल अवार्ड्स भी मिल चुके है.
  • साल 2016 में इन्होने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली.

 

karan with bipasha pics

  • आज उनके जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें