तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 में हुआ था. इनका शुरुआती दौर काफी मुश्किलों भरा था, बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर में काम के साथ ही इन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की, 1973 में इन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा भी किया था.

जानिए क्यों नहीं मानना चाहते सुपरस्टार रजनीकांत अपना जन्मदिन :

  • अभी हाल ही में हुए मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के कारण सुपरस्टार अपना जन्मदिन नही मानना चाहते है .
  • रजनीकांत ने जयललिता को कोहिनूर हीरा बताया था.
  • उन्होंने ये भी कहा कि जयललिता ने अपने पिता को दो साल की उम्र में खो दिया था.
  • जब वो महज  बीस साल की थी तो उन्होंने अपनी माँ को भी खो दिया था.
  • उसके बावजूद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनायीं.
  • यही वजह है कि इस साल उन्होंने अपने फेंस को अपना जन्मदिन ना मनानें की रिक्वेस्ट की है.

rajini-dec11-27

जयललिता के शोक सभा में रजनीकांत ने क्या कहा :

  • मैंने जयललिता की आलोचना की थी और उन्हें चोट पहुंचायां था.
  • नदिगर संगम द्वारा आयोजित शोक सभा में रजनीकांत के बोलते समय उन्होंने कहा.
  • 1996 में विधानसभा चुनाव के दौरान मैं जयललिता की राजनीति में उनकी हार का कारण बना था.
  • सुपरस्टार ने फिर कहा ‘ अगर जयललिता सत्ता में वापस आई तो तमिलनाडू को भगवान् भी नहीं बचा सकता’.

 

Rajinikanth-young-pics

सुपरस्टार को उनके जन्मदिन पर हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.

 

kavali_advance_booking_posters

 

mgr_rajnikanth_award

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें