[nextpage title=”helan superhit songs” ]

बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल हेलन का आज जन्मदिन है. हेलन की ख़ूबसूरती और अदाओं को आज भी लोग याद करते है. इनके डांस नंबर को आज भी लोगों की जुबां पर है. इनके जन्मदिन पर आइये देखे कौन से है वो आइटम्स सॉंगस, जिसके कारण हेलन को आज तक कोई भी आइटम गर्ल टक्कर नहीं दे पाई है-

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

मेरा नाम चिन-चिन-चू… (हावड़ा ब्रिज)-

 

helan-1

 

  • इस गाने को ओ.पी. नैयर ने कंपोज़ किया था और गीता दत्त ने गया था.
  • यह गाना हेलन का पहला बॉलीवुड हिट सॉंग था और इससे हेलन को एक बड़ा ब्रेक मिला था.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

पिया तू अब तो आ जा… (कारवां)-

 

helan-2

 

  • इस गाने को आशा भोंसले ने गया था.
  • इस गाने से हेलन को एक कैबरे डांसर और आशा भोंसले को क्वीन ऑफ़ कैबरे सांग्स बना दिया था.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

ये मेरा दिल यार का दीवाना… (डॉन)-

 

helan-3

 

  • इस गाने के रीमेक में करीना कपूर ने वही जादू बिखेरने की कोशिश की थी.
  • लेकिन यह हर कोई जनता है की कौन बेहतर था.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

महबूबा महबूबा… (शोले)-

 

helan-4

 

  • आर.डी. बर्मन द्वारा कंपोज़ इस फिल्म के गाने सुपर हिट थे.
  • इस गाने में का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोला था.
  • हेलन इस गाने में बंजारन नृत्यका बनी थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

ओ हसीना जुल्फों वाली… (तीसरी मंजिल)-

 

helan-5

 

  • इस गाने में शम्मी कपूर और हेलन ने मिल कर डांस किया था.
  • ये गाना आज भी यादगार है.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

आ जाने जां… (इंतकाम)-

 

helan-6

 

  • यह गाना बेहद ही ख़ूबसूरत था.
  • इस आइटम-सॉंग में हेलन का अलग ही अंदाज़ देखने को मिलता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

तू मुंगडा मुंगडा… (इंकार)-

 

helan-7

 

  • इस गाने में हेलन कैबरे डांसर से अलग परम्परागत लुक में नज़र आई.
  • इसमें डांस फॉर्म भी एक दम बॉलीवुड स्टाइल का था.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

आओ ना गले लागलो ना… (मेरे जीवन साथी)-

 

helan-8

 

  • इस गाने में एक बार फिर हेलन और आशा भोंसले फिर साथ आई.
  • ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते है.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

ऊई माँ ऊई माँ… (पारसमणि)-

 

helan-9

 

  • इस फिल्म से लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने डेब्यू किया था.
  • हेलन इस गाने के लिए गाँव की रंगली के रूप में आई थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”helan superhit songs” ]

इस दुनिया में जीना हो तो… (गुमनाम)-

 

helan-10

 

  • इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ दी थी.
  • इस फिल्म के लिए हेलन को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेट किया गया था.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें