[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

सरोज खान का जन्म 22 नवम्बर 1948 में हुआ था. इनका जन्मनाम निर्मला किशनचंद साधु सिन्ह नागपाल है. सरोज खान आज इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है. इन्होंने 14 साल की उम्र में कोरियोग्राफी शुरू की और उसके बाद पलट कर नहीं देखा. आइये देखते उनके द्वारा कोरियोग्राफ किये गए कुछ खूबसूरत गाने-

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

काटे नहीं कटते… (मिस्टर इंडिया)-

 

kaate-nahin-katte

 

  • इस गाने में नीली साड़ी पहने श्रीदेवी की कातिल आदाओं में सबको दीवाना कर दिया था.
  • इस गाने को सरोज खान ने बनाया था.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

हवा-हवाई… (मिस्टर इंडिया)-

 

hawa-hawai

 

  • श्रीदेवी की ख़ूबसूरती, उनके चेहरे के हाव-भाव और उनके डांस ने इस गाने को पॉपुलर कर दिया था.
  • इस गाने में डांस एक दम झकास था.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

एक दो तीन… (तेज़ाब)-

 

ek-do-teen

 

  • इस गाने में सरोज खान ने माधुरी को बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन बना दिया था.
  • सरोज खान को इस गाने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

ना जाने कहाँ से… (चालबाज़)-

 

na-jaane-kaha-se-aai-hai

 

  • सरोज खान को इस गाने के लिए लगातार दूसरी बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
  • श्रीदेवी और सनी देओल ने इस गाने में रेन डांस किया था.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

धक्-धक् करने लगा… (बेटा)-

 

dhak-dhak-karne-lga

 

  • माधुरी को इसी गाने ने ‘धक्-धक् गर्ल’ का नाम दे दिया.
  • इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए भी सरोज खान ने फिल्मफेयर अवार्ड जीता था.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

हम को आज कल है… (सैलाब)-

 

humko-aaj-kal-hai

 

  • सरोज खान ने इस गाने से फिल्मफेयर अवार्ड जीतने की हैटट्रिक बना ली थी.
  • इस गाने को माधुरी दीक्षित ने किया था.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

चोली की पीछे… (खलनायक)-

 

choli-ke-peeche-kya-hai

 

  • यह गाना आज भी अपने बोल के लिए मशहूर है.
  • इस गाने में सरोज खान और माधुरी दीक्षित ने अपनी जोड़ी का लोहा मनवाया.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

डोला रे डोला… (देवदास)-

 

dola-re-dola

 

  • सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किये इस गाने से माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन ने खूब धमाल मचाया था.
  • यह गाना आज भी पसंदीदा डांस नंबर है.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

नींबूड़ा नींबूड़ा… (हम दिल दे चुके सनम)-

 

nimbuda

 

  • इस गाने में ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती और डांस की बहुत वाहवाही हुई थी.
  • सरोज खान द्वारा कोरियग्राफ किया यह गाना अब तक का पसंदीदा डांसिंग सॉंग है.

[/nextpage]

[nextpage title=”saroj khan dance song” ]

ये इश्क हाय… (जब वी मेट)-

 

ye-ishq-hayee

 

  • इस गाने के लिए सरोज खान को नेशनल अवार्ड मिला था.
  • करीना इस गाने में बेहद खूबसूरत डांस किया है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें