जोधपुर डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान सहित सारे आरोपियों को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है.सलमान खान,तब्बू ,सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे इस मामले में आरोपी हैं.जोधपुर का डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट सलमान खान के आर्म्स एक्ट केस में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.सलमान खान पर साल 1988 में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप हैं.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
- जिस बन्दूक का प्रयोग शिकार करने के लिए किया गया है.
- उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था.
- .22 रायफल और .32 रायफल का प्रयोग कर किया था काले हिरण का शिकार.
- इस मामले में सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
- शिकार करते हुए उन्हें दो लोगों ने देखा है.
- जिसकी आधिकारिक तौर पर गवाही हो चुकी है.
चोगाराम और शेराराम ने सलमान खान को अवैध शिकार करते देखा
- भवन सिंह भाति और रजत कुमार मिश्रा इस केस की पैरवी पक्ष विपक्ष से कर रहे हैं.
- काले हिरण के पोस्त्मोरटम में भी पुष्टि हुई थी की गोली सलमान खान की बन्दूक से निकली है.
- आने वाला फैसला बेहद अहम रहेगा सलमान खान की मुश्किलें.
- बढती है या घटती हैं ये तो अट्ठारह जनवरी का फैसला ही बतायेगा.
- सलमान खान इस केस के अलावा हित एंड रन केस के भी आरोपी हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#.22 रायफल और .32 रायफल
##blackbuck poaching case
#actor salman khan
#black bug case
#Jan 25
#Jodhpur court
#Jodhpur district case
#Saif Ali Khan
#Salaman khan arms act case
#Salmaan khan
#Salman khan
#salman khan in trouble
#Sonali Bendre
#आर्म्स एक्ट
#काले हिरण का शिकार.
#जोधपुर का डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट
#भवन सिंह भाति और रजत कुमार
#सलमान खान की मुश्किलें.