अभिनेत्री ऋषिता भट्ट ने 4 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड आनंद तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंध गयी. ऋषिता भट्ट ने शाहरुख़ की पीरियड ड्रामा अशोका में उनके साथ काम किया था. उसके बाद ऋषिता बहुत ही कम फिल्मों में नज़र आई.

आनंद तिवारी संग रचाई शादी :

  • ऋषिता भट्ट, आनंद तिवारी को पिछले कई महीनो से डेट कर रही है.
  • आनंद को छह महीने ऋषिता भट्ट ने उनसे शादी करने का फैसला कर लिया.
  • उनके इस फैसले पर परिवारवालों ने भी उनका पूरा सहयोग किया और दोनों की शादी करवा दी.
  • उनकी शादी में स्पेशल मेन्यू उनके सभी मेहमानों के लिए अलग अलग वेलकम ड्रिंक्स थे.
  • इतना ही नहीं मेहमानों के लिए फूलों से बनी ज्वेलरी और ताज तौहफे के तौर पर दिए गए.
  • शादी में ऋषिता भट्ट बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.

hrishitaa bhatt

  • उन्होंने डिज़ाइनर प्रीती सिंघल और प्रेमल बदिअनी का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था.
  • ऋषिता भट्ट वैसे तो मुंबई की रहने वाली है लेकिन शादी के बाद वो दिल्ली में शिफ्ट हो जाएँगी.
  • ऋषिता भट्ट की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘अब तक छप्पन’ थी.
  • उसके बाद वो किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई.

यह भी पढ़ें : इन 5 स्टैरियोटाइप डायलॉग्स को बॉलीवुड से हटाने की जरूरत है!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें