आज सुबह ही करीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. सैफ अली खान ने अपने बेबी का नाम तैमुर अली खान रखा है. करीना ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एक स्वस्थ बेबी को जन्म दिया है.

मुंबई के हॉस्पिटल में हुआ जन्म :

  • बॉलीवुड बेबो करीना ने आज सुबह 7:30 बजे बच्चे को जन्म दिया है.
  • करीना के परिवार वाले इस खुशखबरी से बहुत खुश है.
  • उनके फेंस ने उन्हें कई नामों के सुझाव दिए थे.
  • सैफ अली खान ने अपने बेबी बॉय का नाम तैमुर अली खान रखा है.
  • उनके दोस्त करण जौहर ने ट्विटर पर ट्वीट पर करके बेबो को बधाई दी है.

https://twitter.com/karanjohar/status/811077540903354368

  • सैफ अली खान ने बच्चे की तस्वीर अभी शेयर नहीं की है.
  • आपको बता कि बेबो बिलकुल स्वस्थ है.
  • ये खबर सुन कर आज उनके फेंस बहुत खुश है.
  • उनके फेंस ने ट्विटर पर ट्वीट कर के करीना और सैफ को बधाई दी है.
  • उनके बेटे तैमुर के नाम का मतलब ‘स्ट्रोंग’ होता है.
  • आपको बता दे कि करीना ने एक बार कहा था कि मुझे नहीं पता मैं की मैं एक माँ के रूप में कैसी होंगी.
  • उन्होंने ये भी कहा कि सैफ काफी अजीब है, उन्होंने मुझे भी बिगाड़ दिया है.
  • करीना ने कहा लेकिन सैफ एक पिता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझते है.

यह भी पढ़े : खुशखबरी! करीना कपूर ने बेबी बॉय को आज जन्म दिया !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें