बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड बंटी सचदेव के साथ 2017 में सगाई करने जा रही है. सोनाक्षी सिन्हा पिछले कई सालों से बंटी को डेट कर रही है.
बंटी सचदेव तलाक शुदा है.

चार सालों से डेट कर रही सोनाक्षी 

  • बताया जाता है कि सोनाक्षी सिन्हा 2012 से बंटी को डेट कर रही है.
  • सोनाक्षी और बंटी को कई बार साथ में देखा जा चुका है.
  • हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नही किया है.

sonakshi-sinhapics

  • आपको बता दे कि बंटी सचदेव सोहेल खान की पत्नी के भाई है.
  • ख़बरों की माने तो कहा जा रह है किये दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी करेंगे.
  • सगाई की डेट अभी फ़िलहाल तय नही हुई है लेकिन उम्मीद है कि इनकी सगाई 2017 में होगी.’

कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा बंटी का नाम :

  • बंटी का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है.
  • जिसमे से सबसे पहले सुष्मिता सेन, नेहा धूपिया, दिया मिर्ज़ा, समीरा रेड्डी जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है.
  • साल 2009 में बंटी ने अम्बिका चौहान के साथ शादी की थी.
  • आपको बता दे कि इनकी शादी में सलमान खान ने सरप्राइज एंट्री की थी.
  • शादी के चार साल बाद दोनों एक दुसरे से अलग हो गये.
  • अम्बिका चौहान क्रिकेटर युवराज सिंह की मेनेजर रह चुकी है.

 क्या करते है बंटी :

  • बंटी CSE कंसल्टिंग कंपनी के पार्टनर है.
  • इंडस्ट्री में बंटी की पहचान स्पोर्ट्स और सेलेब्रिटी मेनेजर तौर पर है.
  • ये बॉलीवुड के कई सितारों के मेनेजर के तौर पर काम कर चुके है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें