बॉलीवुड में जब भी बोल्ड अभिनेत्रियों का जिक्र किया जायेगा.उसमें तब्बू का नाम जरुर लिया जायेगा. आज तब्बू का 45वां जन्मदिन है. तब्ब्बू आज जिस मुकाम पर हैं.वो सब तब्बू ने खुद अपनी मेहनत से पाया है. अपने हर किरदार में दर्शकों के दिलों दिमाग पर एक अमित चाप छोड़ने वाली और अपने सभी किरदारों को जीवंत बनाने वाली तब्बू आज अपने जीवन के 45वें पड़ाव पर पहुँच गयी हैं. तो चलिए आज आप सभी को तब्बू की ज़िन्दगी के कुछ छुए-अनछुए पहलुओं से रूबरू करातें हैं.

तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तब्बू :

  • तब्बू का पूरा नाम तबस्सु्म फातिमा हाशमी है मगर इन्हें घर में सब प्यार से तब्बू कहते थें.
  • यह शायद खुद तब्बू भी नही जानती होंगी की आगे चलकर तब्बू नाम ही उनकी पहचान बन जाएगी.
  • तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था लेकिन बचपन से ही तब्बू को पिता का प्यार नहीं मिला.
  • क्योंकि तब्बू के माता-पिता जमाल हाशमी और रिजवाना का तलाक हो गया था.
  • एक बार तब्बू ने कहा था कि मैं कभी अपने पिता का मुंह नहीं देखूंगी मेरे लिए मेरी माँ ही सबकुछ हैं.
  • शबाना आजमी,स्मिता पाटिल जैसी अभिनेत्रियों की श्रेणी में गिनी जाने वालीं तब्बू का बचपन से फिल्मी जुड़ाव रहा है.
  • बहुत कम लोग ही यह जानतें होंगें कि तब्बू शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं.
  • 80-90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री फराह नाज तब्बू की बहन हैं.
  • दोनों बहनों के फिल्मी करियर में शबाना आजमी का अहम योगदान रहा है.
  • क्योंकि इनकी माँ नहीं चाहती थीं कि उनकी दोनों बेटियाँ फिल्मों में काम करें.

तब्बू बचपन में थीं खूब पढ़ाकू :

  • अभिनेत्री तब्बू पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखती थीं क्योंकि रिजवाना खुद एक अध्यापिका थी.
  • तब्बू के माता पिता दोनों ही प्रोफेसर थे ऐसे में घर का माहौल भी बिलकुल पढ़ाई वाला था.
  • एक इंटरव्यू में उनकी बहन फराह ने बताया कि तब्बू बहुत पढ़ाकू थीं और बहुत अच्छा गाती थीं.
  • घर में सभी तब्बू की बहुत तारीफ करते थे पर मुझे हमेशा डांट पड़ती थी.

फ़िल्मी करियर की शुरुआत :

  • 12 साल की उम्र में ही तब्बू मुंबई आ गयी थीं लेकिन यहाँ ये पढ़ने के लिए आई थी काम के लिए नहीं.
  • यहाँ दो साल तक सेंट जेवियर्स कॉलेज में तब्ब्बू ने शिक्षा प्राप्त की.
  • फिर इन्हें 14 साल की उम्र में ही देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ में काम करने का मौका मिल गया.
  • इस फिल्म में तब्बू ने इतनी कम उम्र में ही रेप पीड़िता का संवेदनशील किरदार निभाया जो इनसे अच्छा और कोई नहीं कर सकता था.
  • हालांकि तब्बू सबसे पहले फिल्म ‘बाज़ार’ में नज़र आई थीं.
  • बतौर अभिनेत्री तब्बू की पहली फिल्म ‘कुली नंबर वन’ थी जो तेलुगू में थी.
  • तब्बू को फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय देव आनंद को जाता है.

जैकी श्रॉफ पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप :

  • तब्बू एक बार अपनी बहन फराह के साथ शूट पर गई थीं तभी इन्होनें जैकी श्रॉफ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
  • लेकिन इस बारे में कुछ भी साबित नहीं हो पाया था.
  • जैकी श्रॉफ और तब्बू ने जिंदगी में कभी भी एक साथ काम नहीं किया.

फिल्म ‘विजयपथ’ से मिली असली पहचान :

  • 1987 में तब्बू को पहली बॉलीवुड फिल्म का ऑफर बोनी कपूर ने दिया था.
  • जिसमें तब्बू को फिल्म ‘प्रेम’ में संजय कपूर के अपोजिट साइन किया गया था.
  • इस फिल्म को बनने में करीब 8 साल लग गयें जिसमें तब्बू ने और भी कई फ़िल्में कर ली.
  • ‘प्रेम’ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर आई और चली गयी.
  • लेकिन असली पहचान तब्बू को 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ से मिली जिसमें इनके साथ सुपरस्टार अजय देवगन थें.
  • यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और तब्बू तभी से तब्बू फिल्म इंडस्ट्री में छा गईं.
  • इस फिल्म के लिए तब्बू को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
  • तब्बू ने अपने अब तक के करियर में ‘माचिस’,’विरासत’,’हू तू तू’,’अस्तित्व’ और ‘चांदनी बार’,’मकबूल’,’हैदर’ जैसी यादगार फिल्में दी हैं.
  • हाल ही में रिलीज हुई निशिकांत कामत की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ में भी तब्बू ने लोगों का दिल जीता है.
  • इस फिल्म में तब्बू एक सख्त इंस्पेक्टार जनरल मीरा देशमुख के किरदार में थीं.
  • इतना ही नहीं, हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी तब्बू ने महारत हासिल की है.
  • तब्बू ‘द नेमसेक’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों से पूरी दुनिया में भी अपने अभिनय का डंका बजा चुकी हैं.
  • ‘विजयपथ’,’साजन चले ससुराल‘,’जीत’,’चाची 420′,’बीवी नंबर वन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई कमर्शियल फिल्में भी की हैं.

तब्बू अब भी हैं कुंवारी :

  • तब्बू के बहुतों के साथ अफेयर रहें हैं मगर इन्हें अब तक सच्चा प्यार और जीवनसाथी नहीं मिल सका.
  • शादी के सवालों पर अक्सर इनका एक ही जवाब होता है कि जब पसंद का कोई मिल जाएगा तब शादी कर लूंगी.
  • तब्बू ने कहा था कि उनसे और सलमान खान से शादी से जुड़े सवाल पूछने बंद कर देने चाहिए.
  • एक बार उन्होंने शादी पर बेबाक राय रखते हुए हुए कहा था कि शादी उचित कारणों से हो तो बेहतर है न कि सामाजिक दबाव के कारण.
  • अपनी जिंदगी के बारे में एक बार कहा था, ‘मेरी जिंदगी बहुत ही सिंपल है चाहे जितना भी खोद लो  कुछ नहीं निकलेगा’.
  • तब्बू को 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़े :एक बार फिर छिड़ी कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में जंग!

यह भी पढ़े :‘वेंटिलेटर’ के लिए प्रियंका चोपड़ा ने गाया पहला मराठी गाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें