अभी कुछ दिनों पहले मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर ‘वॉग’ मैगज़ीन की एडिटर सूज़ी मेंकेस के लिए एक शानदार पार्टी दी थी. उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सितारों ने शिरकत की थी. सूज़ी मेंकेस ‘वॉग’ मैगज़ीन की एडिटर है.

कई बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत :

  • उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आई.

manish malhotra party pics

  • उन्होंने बहुत ही सिंपल लुक धारण किया हुआ था.

manish malhotra party pics

  • लेकिन फिर भी उसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन भी इस पार्टी में शामिल हुई थी.
  • रेड कलर की ड्रेस में कीर्ति बेहद खूबसूरत लग रही थी.

manish malhotra party pics

  • उनकी पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी आई थी.
  • उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी जिसमे वो काफी अच्छी लग रही थी.

manish malhotra party pics

  • पार्टी में श्री देवी अपनी बेटी के साथ आई थी.

manish malhotra party pics

  • मनीष मल्होत्रा की दोस्त सोफी चौधरी भी पार्टी में आई थी.
  • पार्टी में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा में काफी अच्छे लग रहे थे.
  • इनके अलावा कई और भी बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी.

 

यह भी पढ़ें : ‘Ok Jaanu’ के टाइटल सॉंग में श्रद्धा और आदित्य ने तोड़े ये ट्रैफिक नियम!

यह भी पढ़ें :  शाहरुख़ की फिल्म रईस के ‘ज़ालिमा’ गाने की ये है पांच ख़ास बातें! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें