Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

कैप्टन बत्रा की बहादुरी के किस्सों जितनी ही खूबसूरत है उनकी लव स्टोरी

Captain Batra love story was as beautiful as his bravery story

कारगिल विजय के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की जांबाजी के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. हम सभी देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले उस हीरो की जिंदगी से जुड़े तमाम पहलुओं को जानना चाहते हैं. हम कैप्टन बत्रा की जिंदगी के उन खूबसूरत लम्हों से अबतक अनजान हैं, जिनके सहारे उनकी हमसफर अपना जीवन बिता रही है. कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन बत्रा की लव स्टोरी भी उतनी ही खूबसूरत है जितना की उनकी बहादुरी के किस्से.

‘पूरा फिल्मी’ मिला था नाम:

शेर शाह, कारगिल का शेर, ये तो वो नाम रहे जो उनकी बहादुरी और देश भक्ति के लिए उन्हें मिले, पर एक नाम और था जो उन्हें उनके प्यार से मिला था, “पूरा फ़िल्मी”

ये नाम दिया था डिंपल चीमा ने, डिम्पल और विक्रम बत्रा एक दूसरे से प्यार करते थे, डिम्पल उन्हें पूरा फ़िल्मी कहा करती थी.

इसके पीछे का एक किस्सा भी हैं, एक बार डिंपल और विक्रम बत्रा मंदिर में परिक्रमा कर रहे थे, बत्रा डिंपल के पीछे थे,

डिंपल ने पीछे मुड़कर देखा तो बत्रा उनका दुपट्टा पकड़ कर चल रहे थे और शरारत भरी मुस्कान के साथ बोले, कि “हमने 4 फेरे पूरे कर लिए हैं.”

काफी रोमांटिक थे कैप्टेन बत्रा:

इतना ही नहीं एक किस्सा ये भी है कि एक बार डिंपल ने उनसे शादी करने को कहा तो विक्रम बत्रा ने अपने पर्स से ब्लेड निकाली और अपना अंगूठा काट कर डिम्पल की मांग भर दी.

यहीं वजह है कि डिंपल विक्रम बत्रा को पूरा फ़िल्मी कहा करती थीं, दोनों ने विक्रम के कारगिल से लौटने के बाद शादी का प्लान बनाया था,

लेकिन वो हो न सका. कैप्टेन बत्रा कहे मुताबिक़ वापस लौटे तो लेकिन वो तिरंगे में लिपटे हुए थे.

जितना प्यार विक्रम बत्रा को अपने देश से था उतना ही अपनी गर्लफ्रेंड डिंपल से.

लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था..  पर आज भी  डिंपल विक्रम की यादों से अपनी ज़िन्दगी जी रही है.

ऐसी लव स्टोरीज हमे फिल्मों में ही देखने को मिलती है. लेकिन विक्रम बत्रा और डिंपल की  लव स्टोरी को जानने के बाद हमने ये जाना की फिल्मी प्यार सच भी हो सकता है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मनोरंजन की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”entertainment_categories” orderby=”date”]

Related posts

रोहित शेट्टी की नयी फिल्म`रनवीर चिंग रिटर्न्स` का ट्रेलर हुआ रिलीज़ !

Shashank
9 years ago

सनी लियॉन शरीर के इस अंग का करवाना चाहती है इनश्योरेंस!

Nikki Jaiswal
8 years ago

ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ ने चौथे दिन किया शानदार कलेक्शन!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version