Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तस्वीरे : चक दे इंडिया के 9 साल बाद ऐसी दिखती हैं ये ‘चक दे गर्ल्स’

आज से तकरीबन 9 साल पहले एक फिल्‍म आई थी जिसका नाम था चक दे इंंडिया। ये फिल्‍म महिला हाॅॅकी टीम को लेकर बनाई गई थी। फिल्‍म में दिखाया था कि किस तरह एक पूूर्व हाॅॅकी खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे मैच फिक्‍सिग के धब्‍बे को मिटाने के महिला हॉकी टीम का कोच बनकर महिला हॉकी टीम को विश्‍व विजेता बना दिया। ये फिल्‍म एक बड़ी हिट साबित हुुई थी। फिल्‍म में दिखाई जाने वाली टीम ने रियल हाॅॅकी टीम को भी काफी प्रेरित किया था।

वैसे तो शाहरूख खान इस फिल्‍म में महत्‍वपूर्ण भूमिका में थे लेकिन उनसे ज्‍यादा चर्चा उन लड़कियो की ह़ई जो महिला हाॅॅकी टीम में दिखाई गई थी़ंं। इस फिल्‍म ने इन चक दे गर्ल्‍स को रातोरात स्‍टार बना दिया था। हर तरफ इन लड़कियो की चर्चा हो रही थी। इन लड़कियो में से कुुछ आज हिन्‍दी फिल्‍मों का बड़ा नाम बन चुकी हैंं तो कुछ की जिन्‍दगी वैसी ही हो गई है जैसी इस फिल्‍म से पहले थी।

[nextpage title=”komal chautala”]

komal chautala

 

कोमल चौटाला – चित्राशी रावत

चक दे दिया में इन्‍होने एक बेहद नटखट लड़की का किरदार निभाया था।फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। चक दे इंडियाके बाद वे लक‘ (2009), ‘ये दूरियां‘ (2011), तेरे नाल लव हो गया (2012) और ब्लैक होम‘ (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं

[/nextpage]

[nextpage title=”aaliya bose”]

आलिया बोसअनैथा नायर

चक दे इंडिया में अनैथा नायर ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्‍म में उनकी मासूमियत को काफी पसन्‍द किया गया था। वो चक दे इंडिया के बाद भी कई फिल्‍मो में काम कर चुकी हैं। अब उनकी शादी हो चुकी है और वो एक बच्‍ची की मां है।

[/nextpage]

[nextpage title=”balbir kaur”]

बलबीर कौरतान्‍या अबरोल

चक दे इंडिया में तान्‍या अबरोल ने एक गेस्‍सैल खिलाड़ी का किरदार निभाया था। उनके द्वारा निभाया गया किरदार काफी पसन्‍द किया गया था। इस फिल्‍म के बाद उन्‍होने टीवी के मशहूर कार्यक्रम सीआईडी में भी काम किया था।

[/nextpage]

[nextpage title=”priti savarwal”]

प्रीति सावरवालसागरिका घाटगे

चक दे इंडिया में सागरिका घाटगे का किरदार ही ऐसा था जिसकी लव स्‍टोरी भी दिखाई गई थी। इस फिल्‍म के बाद उनकी कैरियर को एक नई ऊचाई मिली। वो अब तब कई हिन्‍दी फिल्‍मो में काम कर चुकी है। फिल्‍मों के अलावा वो कई रियालिटी शोज में भी नजर आ चकी है।

[/nextpage]

[nextpage title=”bindiya nayak”]

बिंदिया नायकशिल्‍पा शुक्‍ला

चक दे इंडिया से पहले भी शिल्‍पा शुक्‍ला ने कई हिन्‍दी फिल्‍मों में काम किया था लेकिन उन्‍हे सबसे बड़ी सफलता इस फिल्‍म में निभाये गये उनके किरदार बिंदिया नायक की वजह से मिली। उन्‍होने इस फिल्‍म में एक बेहद घमंडी और जिद्दी लड़की का किरदार निभाया था।

[/nextpage]

[nextpage title=”vidya malvade”]

विद्या मालवदेविद्या शर्मा

चक दे इंडिया में विद्या मालवदे टीम की कप्‍तान बनी थी। इस फिल्‍म के बाद विद्या मालवदे को पहचान मिली थी। ये इस वक्‍त कई टीवी विज्ञापनों में काम कर रही है।

[/nextpage]

Related posts

Hina Khan reveales First look of her short film Smart Phone

Ketki Chaturvedi
7 years ago

वीडियो: इस पाकिस्तानी अभिनेत्री ने सलमान को कहा ‘छिछोरा’!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Salman Khan and Sanjay Leela Bhansali to Collaborate for their upcoming film?

Kirti Rastogi
7 years ago
Exit mobile version