करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ की अनुमति के लिए एमएनएस ने पाक कलाकारों को काम देने वाले फिल्म निर्माताओं से सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रूपए जमा करने की शर्त राखी थीं. फिल्म की रिलीज़ के लिए सभी फिल्म निर्माताओं को एमएनएस की यह शर्त माननी पड़ी थीं. जिसपर महाराष्ट्र के मुख्मंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने एमएनएस की 5 करोड़ की मांग का विरोध किया है.

फड़णवीस ने एमएनएस की मांग का किया विरोध :

  • मुख्मंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि मैंने फिल्म निर्माताओं से सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ देने का विरोध किया था.
  • ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाक कलाकार फवाद खान की वजह से फिल्म निर्मातों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
  • फिल्म में फवाद के होने के कारण ही एमएनएस ने फिल्म की रिलीज़ को रोका था.
  • लेकिन अब इस फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति मिल गयी है.
  • ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
  • पिछले दिनों हुई बैठक में फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड, निर्माता और मनसे के राज ठाकरे ने फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति दे दी थीं.
  • इस बैठक में ठाकरे द्वारा तीनों मांगों को भी स्वीकार कर लिया गया.
  • जिसमें 5 करोड़ की मांग पर फड़णवीस ने विरोध किया है.
  • फड़णवीस ने कहा कि मैंने फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड से कहा था कि उन्हें इस शर्त को स्वीकार करने की जरूरत नही है.
  • मुझे तीनों शर्तों में सिर्फ दो शर्तों से कोई आपत्ति नही हैं.
  • लेकिन 5 करोड़ रूपए की मांग की तीसरी शर्त मुझे मंजूर नही है.
  • फड़णवीस ने आगे कहा कि सभी योग्द्दान स्वैच्छिक होने चाहिए.
  • किसी से जबरन पैसों की मांग नही करनी चाहिए.
  • गिल्ड का हमारे शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होने का फैसला अच्छा है.
  • लेकिन किसी के दबाव में आकर सेना कल्याण कोष में पैसे जमा करना गलत है.
  • 5 क्कारोड़ रूपए की मांग मनसे की ओर से की गयी थी.
  • लेकिन बैठक में उसी वक़्त इस मांग को खारिज कर दिया गया था.
  • फिर भी अगर फिल्ममेकर्स ऐसा करना चाहतें हैं तो वे योगदान कर सकतें हैं.

यह भी पढ़े :पीएम मोदी के कहने पर अक्षय कुमार ने दिया सैनिकों को संदेश!

यह भी पढ़े :फरहान अख्तर की म्यूजिकल फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें