अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नही हॉलीवुड में भी अपने एक पहचान बनाई है. दीपिका ने हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजेल के साथ काम किया है. हाल ही में दीपिका की हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज़’ का ट्रेलर आया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इस फिल्म में दीपिका ने काफी एक्शन सीन्स कियें हैं. दिवाली के ख़ास मौके पर दीपिका और विन डीजेल ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. जिसमें दीपिका के साथ विन डीजेल हिन्दी में दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

विन डीजेल ने दी दिवाली की शुभकामनाएं :

  • दीपिका पादुकोण और विन डीजेल ने मिलकर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
  • वीडियो में दोनों ही एक्टर्स पारंपरिक भारतीय परिधान में नज़र आ रहे हैं.
  • विन डीजेल ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया गया कुर्ता पहना है.
  • वीडियो की ख़ास बात यह है कि विन ने भारतीय फैन्स को हिंदी में दिवाली की बधाई दी है.
  • विन ने कहा कि ‘आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं’.
  • अभिनेता विन डीजेल की हिंदी इतनी परफेक्ट नही है पर इन्होंने कोशिश अच्छी की बोलने की.
  • लग रहा है कि दीपिका के साथ रहकर विन डीजेल काफी कुछ सीख जायेगें.
  • हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज़’ का ट्रेलर बिग बॉस के पहले एपिसोड में लॉन्च किया गया था.
  • जो ‘ट्रिपल एक्स’ सीरीज की तीसरी फिल्म है.
  • भारत में यह फिल्म 20 जनवरी 20 17 को रिलीज़ होगी.
  • जल्द ही दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग भी शुरू करने वाली हैं.
  • अभी फिलहाल दीपिका अपने परिवार संग बेंगलुरु में हैं.
  • जहाँ दीपिका अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रहीं हैं.

यहाँ देखिये वीडियो :

 

 

यह भी पढ़े :जानिए : आमिर,दीपिका,श्रध्दा सहित बॉलीवुड के सितारे कैसे मनायेंगें दिवाली!

यह भी पढ़े :‘सैल्यूट सियाचिन’ का टीजर हुआ रिलीज़, जवानो को किया सलाम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें