Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

वीडियो: ‘रमन राघन’ का ये ‘Deleted Scene’ अब हुआ रिलीज

Deleted scene of raman raghav

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेहद चर्चित फिल्‍म रमन राघव आजकल बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाये हुए है। इस फिल्‍म में निभाये गये रमन राधव के किरदार के लिए नवाज की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्‍म में नवाज ने एक ऐसे साइको किलर की भूमिका निभाई है जिसको लोगो को मारनेे मे बहुत मजा आता हैै। रमन के किरदार को लोगो के द्वारा खूब पसन्‍द किया जा रहा है।

अब इस फिल्म के डिलीटेड सीन्स को फैंटम प्रोडक्शन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस सीन को काफी देखा जा रहा है। इस सीन को देखने वालो का यह भी कहना है कि सीन को फिल्‍म से डिलीट नही करना चाहिए था। जैसा कि 6 मिनट 41 सेकेंड्स के इस क्लिप में दिखाया गया है कि राघव अपने किए हुए अपराध को कबूूल कर रहा है और उसे कैमरे में रिकॉर्ड भी कर रहा है। राधव इस वीडियाेे में पश्‍चाताप करता हुआ नजर आ रहा है।

इस क्लिप में दिख रहा है कि राघव अपनी जिंदगी से बहुत हताश है और अपने सिर पर बंंदूूक तानकर खुद ही अपने क्राइम को कंफेस कर रहा है। इस सीन में वह कोकीन भी लेता है और यह बताता है कि उसके पिता की वजह से उसकी जिंदगी कितनी बदल गई। उसके पिता भी पुलिस अधिकारी थे और क्यों वह अपने पिता जैसा नहीं बनना चाहता था।

आपको बताते चले कि इस फिल्‍म का निर्देशन अनुराग कश्‍यप ने किया है। फिल्‍म एक सच्‍ची घटना पर आधारित है। रमन राधव का जन्‍म 1960 के दशक में महाराष्‍ट्र के बाहरी पुणे में हुआ था। वो एक ऐसा मनोरोगी था जिसे लोगो का कत्‍ल करना अच्‍छा लगता था। इसी मनोरोगी से प्रेरित होकर अनुराग कश्‍यप ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार को गढ़ा है।

इसे भी पढ़े- वीडियो: फिल्म रमन राघव2 के ट्रेलर में सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी                   का खौफनाक चेहरा

Related posts

Mexican remake of 3 Idiots set for india screening as 3 Idiotas

Kirti Rastogi
6 years ago

देखें तस्वीरें: ऐश्वर्या राय ने कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा!

Rupesh Rawat
8 years ago

इस नए अवतार में दिखी भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा!

Nikki Jaiswal
7 years ago
Exit mobile version