बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र इन दिनों अपने गाँव में समय गुज़ार रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेन्द्र ने कुछ फोटोज साझा की है जिसमे वे खेती करते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे गाय को चारा खिलते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ उनके बेटे बॉबी देओल अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन्स में बिजी हैं. 

सोशल मीडिया पर छाए धर्मेन्द्र :

धर्मेन्द्र 82 की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन आज भी उनका काम करने का जज़्बा देखते ही बनता है. सोशल मीडिया पर उन्होंने जो अपनी तस्वीरे शेयर करी हैं उससे साफ़ पता चलता है कि वे आज भी जमीनी तौर पर अपने गाँव से जुड़े हुए हैं और उन्हें अपने गाँव की मिटटी से बहुत लगाव है.

https://www.instagram.com/p/Bjji7LvH7KD/?taken-by=aapkadharam

जल्द ही “यमला पगला दीवाना- फिर से” में आएंगे नज़र:

धर्मेन्द्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर करी. जिसे सोशल मीडिया पर उनके फैन्स बहुत तेज़ी से शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में धर्मेन्द्र गायों को चारा खिलाते हुए 82 साल के धर्मेंद्र काफी खुश नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bjjs02PnD42/?taken-by=aapkadharam

वीडियो में वह अपनी पूरी गउशाला को भी दिखा रहे हैं और खुश होकर इसके बारे में बता भी रहे हैं. पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्मेन्द्र जल्द ही यमला पगला दीवाना- फिर से में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ उनके रियल लाइफ बेटे सनी और बॉबी भी साथ नजर आने वाले हैं.

इंस्टाग्राम पर आपका धरम नाम के अकाउंट से एक्टर धर्मेद्र से जुड़ी कई वीडियो को शेयर किया जा रहा है. जिसमें वो गायों का चारा खिलाने के साथ खेती- बाड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं.  साथ ही उन्होंने मशहूर कहावत को दोहरते हुए कहा कि ‘वर्क इज वरशिप’.

https://www.instagram.com/p/BjeMnrrn8oF/?taken-by=aapkadharam

हाल में धर्मेन्द्र ने अपना एक वीडियो भी शेयर लिया है जिसमें वे अपने उगाये हुए अल्फांजो आम के बारे में बताते हुए नज़र आ रहे हैं.

Trollers! What was wrong in the feminism statement? – Kareena Kapoor

Rajnikanth’s Kaala again in trouble

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें