नीरज पांडे निर्देशित भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में धोनी के रांची से भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन बनने तक के सफर को दिखाया गया है.
रिलीज के 9 दिन में बनाई सेंचुरी-
- 30 सितंबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने शनिवार को 103.40 करोड़ जमा कर लिए.
- इसके अलावा ‘सुल्तान’ (300 करोड़), ‘रुस्तम’ (127 करोड़), ‘एयरलिफ़्ट’ (129 करोड़) और ‘हाउसफुल 3’ (107 करोड़) ही 100 करोड़ क्लब में दाख़िल हो सकी हैं.
- वहीं इस क्लब में पहुंचने वाली इस साल की ये पांचवीं फ़िल्म है.
- अब ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ सबसे कामयाब बायोपिक बनने वाली है.
- फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की बायोपिक फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने 50 करोड़ का बिज़नेस किया था.
- ये बिज़नेस करने में फिल्म को करीब 24 दिन लगे गए थे.
- धोनी की बायोपिक ने मात्र 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.
दर्शकों का मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स-
- फिल्म में धोनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई है.
- निर्देशक नीरज पांडे की यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी.
- फिल्म ने पहले हफ़्ते में 66 करोड़ की कमाई की थी.
- बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
- काफ़ी लंबे अरसे बाद किसी बायोपिक ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है.
- सुशांत सिंह राजपूत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड एक्टर्स की उम्र और उसका फर्क जानकर आप हैरान रह जायेंगे!
यह भी पढ़ें: सलमान खान के सामने गिड़गिड़ा कर रोने लगे करन जौहर