जयपुर में फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रहे थे तभी उपद्रव मचाते हुए कुछ लोग शूटिंग के दौरान तोड़ फोड़ मचाने लगे. जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी करणी सेना के लोगो के हुजूम ने फ़िल्मकार बंसाली पर हमला बोलते हुए उन पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी. करणी सेना ने संजय लीला बंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा की भंसाली ने फिल्म में इतिहास के तथ्यों को उलट-फेर करके पेश कर रहे है.

हमलावरों के जाने के बाद पुलिस आई तब भंसाली को वहां से निकाला-

  • करणी सेना का दावा है की फिल्म में पद्मावती और अलाउदीन का एक विवादतपूर्ण सीन है.
  • इस सीन में अलाउदीन एक सपना देखते है जिसमे वो रानी पद्मावती के साथ है.
  • हालाकिं इतिहास में ऐसा कोई सपना नहीं है.
  • इतिहासकार इक़बाल हबीब का कहना की पद्मावती का किरदार ही काल्पनिक है.
  • बता दें की उपद्रवियों पर फिलहाल कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है
  • करणी सेना अपने आपको राजपूतो के हितों का संरक्षक बताते है.
  • रानी पद्मावती एक राजपूत थीं और करणी सेना के अनुसार उनकी छवि को इस फिल्म में गलत तरीके से दिखाया जा रहा है.
  • आपको बता दे की बंसाली हमेशा ही इतिहास की कहानियों को फिल्म के ज़रियें सामने लाने में माहिर है.

https://www.youtube.com/watch?v=HmhjcuduXD4

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें