आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया जल्द रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म एक गाने का कल लांच था. गाने के लांच पर मीडिया वालों के कई सवालों के जवाब आलिया और वरुण ने जवाब दिया.

लांच के दौरान कही ये बात :

  • उनकी फिल्म का गाना ‘तम्मा तम्मा’ के लांच पर आलिया से मीडिया वालों ने कई सवाल किये.
  • आलिया से जब उनके प्रेमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे प्रेमी के बारे में मत पूछना.
  • इतना ही नही इस सवाल किये आलिया ने पत्रकार से कहा कि आप मुझसे वादा करिए.
  • कहा कि फिर कभी आप इस बारे में मत पूछना.
  • आलिया भट्ट की यह फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की सीक्वल है.
  • उस फिल्म के कई गाने सुपरहिट थे.
  • जिसके बाद अब उनकी इस फिल्म के भी कई गाने सुपरहिट है.
  • आपको बता दे कि आलिया की यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज़ होगी.
  • इस फिल्म का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.

यह भी पढ़ें : देशभक्ति वाले वीडियो पर बोले करण ‘मेरी सबसे बुरी घटनाओं से एक’!

यह भी पढ़ें : मुझे किसी ने लांच नही किया मैंने ये रोल कमाएं है: हुमा कुरैशी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें