बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉकऑन-2’ का कल ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा. जो 2008 में आई फिल्म ‘रॉकऑन’ का सीक्वल है. ‘रॉकऑन-2’ एक हिंदी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है.जिसके प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं. सुजात सौदागर इसके डायरेक्टर हैं.

‘रॉकऑन-2’ का ट्रेलर होगा लॉन्च :

  • फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉकऑन-2’ का कल ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा.
  • जिसमें फरहान अख्तर,अर्जुन रामपाल,श्रद्धा कपूर,प्राची देसाई और पूरब कोहली मुख्य भूमिका में हैं.
  • यह फिल्म ‘रॉकऑन’ का सीक्वल है लेकिन ‘रॉकऑन-2’ में सिर्फ फिल्म का नाम ही लिया गया है.
  • इस फिल्म की कहानी और किरदार के चेहरे बिलकुल अलग हैं.
  • ‘रॉकऑन-2’ में फरहान अख्तर का एक म्यूजिक बैंड होता है.
  • ‘रॉकऑन’ में अर्जुन रामपाल ने अच्छी भूमिका निभाई थी.
  • ‘रॉकऑन-2’ फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

श्रध्दा कपूर का सपना हुआ पूरा :

  • फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉकऑन-2’ में हिरोइन बनकर श्रध्दा का 8 साल पुराना सपना पूरा हो गया है.
  • 2008 में जब रॉक ऑन रिलीज़ हुई थी तभी से श्रध्दा का सपना था की वो इके सीक्वल में जरुर काम करेंगी.
  • श्रध्दा कपूर का यह सपना ‘रॉकऑन-2’ में काम करके पूरा हो गया है.
  • आशिकी गर्ल श्रध्दा ने कहा कि मैं खुश किस्मत हूँ की मुझे ‘रॉकऑन-2’ में काम करने का मौका मिला.
  • ‘आशिकी 2’ और ‘एबीसीडी 2’ के बाद अब ‘रॉक ऑन 2’ में श्रद्धा अपने अभिनय के जादू बिखेर रहीं हैं.

यह भी पढ़े :बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच तीसरा कौन!

‘रॉकऑन-2’ के लिए फरहान ने छोड़ी ‘रईस’ :

  • फरहान अख्तर ने ‘रॉकऑन-2’ में आने के लिए फिल्म ‘रईस’ तक छोड़ दी थीं.
  • क्योंकि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग एक ही समय पर होती थीं.
  • जिसके लिए फरहान को रईस छोड़नी पड़ी.
  • अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान फिल्म ‘रईस’ में काम कर रहें हैं.
  • ‘रॉकऑन-2’ ही वह फिल्म है जिसके जरिये फरहान अख्तर अभिनेता के साथ गायक के रूप में सबके सामने आयेंगें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें