पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म ‘कबाली‘ की चारों तरफ चर्चा है लेकिन इसके बीच सुपरस्टार रजनीकांत के एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है। चेन्नई के मॉडल वसंत पॉल ने फेसबुक पर बताया कि किस तरह जब वह ‘कबाली’ का पहला शो (सुबह 3 बजे) देखकर वापस आ रहे थे तो एक घटना ने उन्हें रोक लिया।
वसंत ने शेयर की तस्वीरें :
- वसंत ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘मेरे शरीर पर कई घाव आयें हैं लेकिन मुझे इन सब पर गर्व है।
- आज मैंने कबाली देखी, वो भी पहला दिन का पहला शो
- काफी मज़ा आया और जब मैं घर लौट रहा था तब…’
- इसके आगे वसंत ने बताया कि किस तरह वह फिल्म देख कर आ रहे थे।
- एक जगह वह सिगरेट पीने लगे लेकिन इसके बाद उनके पीछे से चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी।
- थोड़ी देर उन्होंने सोचा शायद कोई जानवर है, लेकिन थोड़ी ही देर में वे समझ गए कि यह तो किसी इंसान की आवाज़ है।
- वे वापस जाने लगे लेकिन अचानक रोने की आवाज़ आई “बचाओ…अन्ना..अन्ना..अन्ना..”
- वसंत ने देखा “वहां तीन आदमी थे जिनमें से एक ने उन्हें देखते ही उनके साथ लड़ाई शुरू कर दी।
- थोड़ी ही देर में एक मोटी रस्सी से वह वसंत का गला दबाने की कोशिश करने लगा।
- वसंत उसका जितना ज्यादा विरोध कर रहे थे, रस्सी और ज्यादा गले को काट रही थी ।
- इसका फायदा यह हुआ कि इतनी देर में उस लड़की को बचकर निकलने का वक्त मिल गया।
- एक ऑटोवाले का भी इस ओर ध्यान चला गया।
- उसने मुझे बचाया और उन लोगों की पिटाई की जिससे वे लोग भाग गए।