[nextpage title=”ramoji film city” ]

हैदराबाद के पास स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी रामोजी में वैसे तो अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.अगर चुनिंदा फिल्मों की बात की जाएँ तो उनमें ‘बाहुबली’,’चेन्नई एक्सप्रेस’ और विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करीब 2 हजार एकड़ में फैली रामोजी फिल्मसिटी के वाइस प्रेसिडेंट एवी राव के मुताबिक इस फिल्मसिटी में अब तक 2500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.‘बाहुबली 2’ की भी शूटिंग इसी फिल्मसिटी में हो रही है.

[/nextpage]

[nextpage title=”ramoji film city” ]

 

500 से ज्यादा सेट लोकेशन :

set-location

  • रामोजी फिल्मसिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं.
  • यहाँ साल में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग होती है.
  • सैकड़ों गार्डन,50 से ज्यादा स्टूडियो फ्लोर,डिजिटल फिल्म बनाने की व्यवस्था,आउटडोर लोकेशन आदि मौजूद हैं.
  • साथ ही यहाँ कॉस्ट्यूम डिजाइन लोकेशन,मेक-अप,सेट-निर्माण,कैमरा,ऑडियो प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की व्यवस्था भी है.
  • रामोजी फिल्मसिटी में एक साथ 20 विदेशी फिल्मों और 40 भारतीय फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है.

[/nextpage]

[nextpage title=”ramoji film city” ]

रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट की व्यवस्था :

railway stations

  • फिल्मसिटी में रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,मंदिर,महल,गांव,जंगल,समुद्र,नदियां,बाजार,अस्पताल,कोर्ट,चर्च, गुरुद्वारा,मस्जिद,सेंट्रल जेल और प्लेग्राउंड सबकुछ है.
  • यहाँ फिल्म और सीरियल की स्क्रिप्ट और डिमांड के मुताबिक कई चीजों में बदलाव भी किया जाता है.
  • फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग यहाँ बने रेलवे स्टेशन पर ही की गयी थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”ramoji film city” ]

सेंक्चुरी गार्डन है बेहद ख़ूबसूरत :

gardan

  • इस गार्डन में हाथी,हिरण,मोर,जिराफ और दूसरे जानवरों के घास से बने स्कल्पचर मौजूद हैं.
  • जो बच्चों को अपनी तरफ कुछ ज्यादा ही आकर्षित करता है.
  • काफी पर्यटक इस गार्डन की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाने आतें हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”ramoji film city” ]

‘बाहुबली’ के स्पेशल इफ़ेक्ट यहाँ हुए शूट :

bahubali

  • फिल्म ‘बाहुबली’ का बड़ा झरना भी इसी फिल्मसिटी के अंदर बनाया गया था.
  • साथ ही रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ के स्पेशल इफेक्ट भी इसी फिल्मसिटी में ही डाले गयें थे.
  • रितिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ से लेकर शाहरुख की ‘दिलवाले’ की शूटिंग भी यहीं की गयी थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”ramoji film city” ]

रामोजी में मूवी मैजिक की भी अच्छी व्यवस्था :

movie magic

  • फिल्मसिटी में मूवी मैजिक नाम से एक बड़ा हॉल है.
  • जहाँ लोगों को अलग-अलग हॉल में बैठाकर फिल्म बनाने से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती हैं.
  • इसमें कैमरा,साउंड,एडिटिंग,मिक्सिंग से लेकर कई चीजों का लाइव डेमो दिया जाता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”ramoji film city” ]

सबसे बड़ा एडवेंचर पार्क ‘साहस’ भी मौजूद :

shahas-park

  • इस फिल्मसिटी में एशिया का सबसे बड़ा एडवेंचर पार्क ‘साहस’ भी मौजूद है.
  • जहाँ तरह-तरह के एडवेंचर करने लोग आतें हैं.
  • इस पार्क में पर्यटन बहुत से तरीकों से एडवेंचर का लुत्फ़ उठातें हैं.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें