बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बना चुके बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ‘हरामखोर’  रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ श्वेता त्रिपाठी है. इस फिल्म के निर्देशक श्लोक शर्मा  है. इस फिल्म ने अब तक कुल एक करोड़ कमाए है. फिल्म के रिलीज़ से पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गयी थी जिसमे बॉलीवुड के कई सितारे आये थे इनमे कल्कि कोचीन भी आई थी. उन्होंने फिल्म में नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग की सराहना की थी.

कल्कि कोचीन आई थी फिल्म की स्क्रीनिंग पर :

  • इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचीन भी आई थी.
  • उन्होंने नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग सरहाना की है.
  • उन्होंने कहा कि ‘मैंने तीन साल पहले इस फिल्म के शुरूआती दो कट देखे थे.
  • मुझे वह बहुत पसंद आई थी, मैं पूरी तरह से तैयार फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थी.
  • मुझे निर्देशक श्लोक शर्मा पर गर्व है कि आखिरकार वह फिल्म को लेकर आ गए.
  • उन्होंने कहा वह कई वर्षों से मेरे अच्छे दोस्त रहे है. मैं उनके लिए खुश हूं.
  • उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन कहानी है और इसमें नवाज़ुद्दीन और श्वेता दोनों का अभिनय शानदार है.
  • इस फिल्म ने 17वें मामी फिल्म महोत्सव में ‘सिल्वर गेटवे ऑफ इंडिया’ पुरस्कार जीता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें