गांधी जयंती के दिन बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के जवान नितिन यादव और बाकी भारतीय सैनिकों की शहादत पर अभिनेता ओम पुरी के शर्मनाक बयान से पूरा देश सन्न है। टीवी पर दिए गए इस शर्मनाक बयान के चलते ओम पूरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

टीवी पर कश्मीर मुद्दे को लेकर पर चल रहे टॉक शो के दौरान दिया था बयान

  • टीवी पर कश्मीर मुद्दे को लेकर चल रहे टॉक शो के दौरान ओम पुरी ने दिया बयान
  • आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे ओम पूरी ने कहा
  •  ‘ किसने कहा सैनिकों को आर्मी में भर्ती होने के लिए?’
  • ‘किसने उन्हें हथि‍यार उठाने के लिए कहा ?’
  • यहां तक कि गांधी जयंती के दिन बारामूला में हुए आतंकी हमले के दौरान
  • देश के लिए जान गंवाने वाले सैनिक  नितिन यादव की भी ओम पुरी ने आलोचना की ।
  • ओम पुरी के इस बयान से ना सिर्फ उनके प्रशंसक बल्कि बॉलीवुड के कलाकार भी सकते में हैं ।
  • सभी ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है  ।
  • बॉलीवुड  एक्टर अनुपम खेर ने ओम पुरी के इस बयान के बारे में ट्वीट करते हुए कहा
  • ‘ओम पुरी जी मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिक के बारे में आपकी बात सुनकर बहुत दुख हुआ…बहुत दुख’।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें