सोनी टीवी शो ‘बेहद’ में अभिनेत्री जेनिफर और कुशाल टंडन मुख्य भूमिका में है. इस शो दोनों मुख्य भूमिका में है. शो में आजकल कुशाल और जेनिफ़र की शादी की रस्मे चल रही थी लेकिन अचानक शू के सेट पर आग लग गयी. सेट पर लगी से वहां अफरा तफरी का माहौल छा गया. सेट पर आग लगने के दौरान दोनों ने ही मंडप में बैठे थे लेकिन जैसे ही शो पर आग लगी कुशाल टंडन ने जेनिफ़र को बचा लिया.

शादी के सीन को कर रहे थे शूट :

  • कुशाल और जेनिफ़र शो पर शादी के शूट कर रहे थे.
  • शादी के सीन में मंडप में थोड़ी आग लगनी थी लेकिन ये आग अचानक बढ़ गयी.
  • सेट पर ज्यादा नुक्सान होता इससे पहले आग पर काबू पा लिया गया था.

https://www.instagram.com/p/BQN4UreFBDm/?taken-by=therealkushaltandon

  • आग से कुशाल के गले पर, जेनिफ़र के बेक पर और अनेरी के हाथों पर थोड़ी चोट आई.
  • कुशाल टंडन ने इसका वीडियो सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.
  • इस वीडियो में आप देख सकते है कि सेट पर आग कितनी ज्यादा बढ़ गयी थी.

यह भी पढ़ें : मैं एक समय के लिए फिल्मों में काम कर रही हूं मेरी पहली प्राथमिकता मेरा बच्चा है: माहिरा खान!

यह भी पढ़ें : नील नितिन मुकेश ने शेयर किया सगाई का वीडियो और तस्वीरें!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें