हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने बेटे को जन्म दिया जिसकी तस्वीर उन्होंने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की जिसे देखकर आपका दिल भी पिघल जायेगा.
किसने पोस्ट की श्वेता के बेटे की तस्वीर :
- इस तस्वीर को उनके पति अभिनव कोहली ने इन्स्टाग्राम पर कल शेयर किया है.
- उन्होंने अपने बेटे के छोटे से पैरो की तस्वीर ली है.
- अभिनव कोहली पहली बार पापा बने है वही दूसरी तरफ श्वेता तिवारी का ये दूसरा बच्चा है.
- इससे पहले उनके पति राजा चौधरी से उनकी 16 साल की बेटी है.
- राजा चौधरी से तालक के बाद से ही श्वेता की बेटी ‘पलक‘ उन्ही के साथ ही रहती है.
- श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी.
- लोगो को उम्मीद है कि श्वेता अपने बेटे की पुरी तस्वीर भी जल्द पोस्ट करेंगी.
जानिए श्वेता तिवारी को कब इंडस्ट्री में कब मिली पहचान :
- उनका पहला टीवी शो 1999 आया कलीरें सीरियल था जो दर्शको को कुछ ख़ास पसंद नही आया था.
- उसके बाद स्टार प्लस पर आये एक शो कसौटी ज़िन्दगी की से इनको पहचान मिली थी.
- श्वेता ने कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
- साल 2011 में आये रियलिटी शो बिग बॉस पर आई और उस शो को जीत भी गयी थी.
यह भी पढ़े :जन्मदिन विशेष: ‘गॉड ऑफ़ साउथ’ रजनीकांत का जन्मदिन आज !
यह भी पढ़े : शादी के बाद भी ज़िन्दगी नहीं बदली : लिसा हैडेन!