किरदारों कोकौन भूल सकता है दूरदर्शन पर आने वाले महाभारत को .क्या समां बनता था जब पूरा परिवार  महाभारत के  प्रसारण  का इंतज़ार करता था. बी. आर चोपड़ा  द्वारा निर्मित इस कार्यक्रम के किरदारों का अभिनय इतना ज़ोरदार होता था कि आज  तक लोग उस अभिनय की चर्चा करते हैं. आइये एक नज़र डालतें हैं महाभारत के  इन दस योद्धाओं के वर्तमान किरदार पर.

महाभारत में ये हस्तियाँ दिखा चुकी हैं अपना दम

  • नितीश भारद्वाज – अपनी मधुर मुस्कान से सबका मन मोह लेने वाले नितीश जि को लोग कृष्ण के रूप में ही देखने  लगे थे .
  • आज कल ये पटकथा लेखन और फिल्म निर्देशन का काम कर रहे है. नितीश भारद्वाज लोकसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं.
  • रूपा गांगुली – महाभारत में द्रौपदी के किरदार  से मशहूर हुई थीं.
  • आजकल ये गायिका हैं .इन्हें ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो ‘ कार्यक्रम मेंदेखा गया था (2009).
  • पुनीत इस्सार – हमारे अपने दुर्योधन बिग बॉस सीजन 7 में देखे गए थे !
  • मुकेश खन्ना – बच्चों के बीच शक्तिमान के किरदार से मशहूर मुकेश खन्ना टेलीविज़न से अपने आपको कभी दूर नहीं कर पाए.
  • प्यार का दर्द है मीठा मीठा में ये 2013 में देखें गए थे .
  • गजेन्द्र चौहान – महाभारत में युदिष्ठिर का किरदार इनके लिए पहला किरदार था.
  • अब तक १५० फिल्मों में और 600 सीरिअल्स में ये अहम् किरदार निभा चुके हैं.
  • पंकज धीर – महाभारत में करण के किरदार से मशहूर पंकज धीर विभिन्न फिल्मों में दिख चुके हैं.
  • श्रोताओं ने इन्हें कॉमेडी से लेकर हॉरर फिल्मों में तक देखा और पसंद किया है .
  • प्रवीण कुमार –भीम का रोले अदा करने के बाद इन्हें राजनीति में देखा गया है .
  • अर्जुन अवार्ड विजेता हैं और खेल के क्षेत्र में ये काफी मशहूर हैं .
  • सुरेन्द्र पाल – द्रोणाचार्य बने सुरेन्द्र पाल दूरदर्शन के कई कार्यक्रमों में देखें गए हैं .
  • हाल ही में ये देवों के देव महादेव में देखें गए हैं (2011).
  • गुल्फी पन्त्लाल – महाभारत के शकुनी कोकों भूल सकता है.
  • २०१३ में इन्हें महाराणा प्रताप में देखा गया था.
  • फ़िरोज़ खान – महाभारत के अर्जुन इतने मशहूर हुए की असल में इन्होंने अपना नाम अर्जुन रख लिया.
  • २०१३ में इन्हें यमला पगला दीवाना में देखा गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें