Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

कपिल के प्रशंसको के लिए खुशखबरी, ‘कॉमेडी किंग’ जल्द करेंगे नये शो के साथ वापसी!

kapil-and shahrukh

कपिल शर्मा टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। कपिल के अलावा, उनकी टीम के अन्य मेंबर्स नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रवर्ती, सुनील ग्रोवर, अली असगर और कीकू शारदा भी होंगे। शो के सभी सदस्य एक नये किरदार में दिखाई देंगे। मालूम हो कि यह सभी कलाकार कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” का हिस्सा थे। जिसमें सुमोना कपिल की पत्नी और अली असगर दादी के किरदार में थें। सुनील ग्रोवर का गुत्थी और कीकू का पलक बन जाना दर्शकों को खासा पसन्द था। कपिल के शो के यह किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

जल्दी ही कपिल की यह टीम शाहरुख के साथ अपने शो के पहले एपिसोड की शूटिंग करने जा रही है। हालांकि, सभी एक्टर्स नए किरदारों में दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके नए शो के पहले गेस्ट शाहरुख खान होंगे, जो यहां अपनी फिल्म ‘फैन’ को प्रमोट करेंगे। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि एक मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जाएगी, जिसमें कपिल के नए शो का अनावरण होगा।

कपिल शर्मा नए शो के साथ जल्दी ही नए चैनल पर वापसी करेंगे। लेकिन इस बार उनके शो के किरदार कुछ अलग होंगे। दादी, गुत्थी और पलक सहित पुराने किरदार उनके नए शो में नजर नहीं आएंगे। कुछ दिनों पहले ही कलर्स की ओर से लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया कि अली असगर, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के किरदारों से कहीं भी एंटरटेन नहीं कर सकते। ऐसा करना कॉपी राइट एक्ट के नियमों का उलंघन होगा।

क्या होगा शो का टाइटल नेम
सूत्र बताते हैं कि कपिल इन दिनों नए किरदारों पर काम कर रहे हैं। ये किरदार उनके पुराने शो से बिल्कुल अलग होंगे। वहीं, शो के नाम पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शो का नाम ‘कॉमेडी स्टाइल’ होगा। लेकिन सूत्र बताते हैं कि 10-15 टाइटल ऑप्शन के रूप में हैं। इनमें से किसी एक को फाइनल किया जाएगा।

कई सेलेब्स करेंगे कपिल का वेलकम
शो सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को 10 बजे से आने की खबरें हैं।
शो से पहले कुछ प्रोमोज में करीना कपूर, विराट कोहली, अर्जुन कपूर और साइना नेहवाल टीवी पर कपिल की वापसी पर वेलकम करते दिखाई देंगे।

हालांकि, कपिल और उनकी टीम के किसी सदस्य ने अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। शो के फार्मेट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। उम्मीद करते हैं कि कपिल का यह नया शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा, और वह दर्शकों को के बीच अपनी लोकप्रियता बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।

Related posts

‘सलमान खान’ से क्यों माफी मांगनी पड़ी ‘सिंगर अरिजीत सिंह’ को

Kamal Tiwari
9 years ago

पाकिस्तान में बैन हुई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘रईस’!

Sudhir Kumar
7 years ago

सत्यम श्रीवास्तव की बुक “द विल्डर ऑफ द त्रिशूल” को अपनी फिल्म के लिए एडाप्ट कर सकते हैं फिल्ममेकर नितेश तिवारी

Bollywood News
3 years ago
Exit mobile version