जीएसटी के लागू होने के साथ ही पहले जीएसटी का असर दिखने लगा। तमिलनाडु के सिनेमा हाल 3 जुलाई से अनिश्चित काल के लिए बंद का ऐलान किया गया है। तमिलनाडु फिल्म चैम्बर ऑफ कामर्स ने 30 जून को जीएसटी लागू होने के बाद लिए जाने वाले कर की राशि के स्पष्ट नहीं होने पर तीन जुलाई से पूरे तमिलनाडु में थियेटरों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा की। बता दें कि देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू हो गया है।
यह भी पढ़ें… GST कार्यक्रम : नेताओं की सिटिंग बना चर्चा का विषय!
3 जुलाई से अनिश्चित काल के लिए बंद सिनेमा हाल :
- तमिलनाडु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अबिरामी रामनाथन ने इस संबंध में दी जानकारी।
- कहा राज्य सरकार को चाहिए कि शनिवार तक भ्रम की स्थिति साफ करे कि थियेटर मालिकों से कितनी कर राशि ली जाएगी।
- उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में सिनेमा घरों में सभी शो 3 जुलाई से निलंबित रहेंगे।
नहीं किए हैं फिल्मों के टिकट की बुकिंग शुरू :
- अध्यक्ष अबिरामी ने कहा कि मल्टीप्लेक्सों ने सप्ताहांत की फिल्मों के टिकट की बुकिंग शुरू नहीं किए हैं।
- कहा कि क्योंकि वे अभी अनिश्चितता में हैं कि सरकार जीएसटी पर मनोरंजन कर वसूल करेगी।
उद्योग से जुड़े 10 लाख से ज्यादा परिवारों पड़ेगा असर :
- उन्होंने कहा कि यदि मनोरंजन कर जीएसटी में शीर्ष पर रखा जाता है।
- कहा कि ऐसे में हमें टिकट दर का 53 फीसदी भुगतान सरकार को कर के तौर पर करने को मजबूर होना पड़ेगा।
- अध्यक्ष अबिरामी रामनाथन ने ने कहा यह हम लोगों के लिए मुमकिन नहीं है।
- उन्होंने कहा कि क्योंकि यह उद्योग से जुड़े हमारे 10 लाख से ज्यादा परिवारों की आजीविका को प्रभावित करेगा।
यह भी पढ़ें… एक कर, एक बाजार और एक राष्ट्र, जानें GST से जुड़े तथ्य!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3 जुलाई से अनिश्चित काल के लिए बंद
#Cinema Hall of Tamil Nadu
#cinema hall shut off 3 july
#Closed for indefinitely July 3
#entertainment tax
#Entertainment tax recovered
#gst
#gst impact tamil nadu
#gst impact tamil nadu cinema hall
#President Abirami Ramanathan
#Tamil Nadu
#tamil nadu cinema hall
#Tamil Nadu cinema halls closed
#Tamil Nadu Film Chamber of Commerce
#tamilnadu cinema hall
#अध्यक्ष अबिरामी रामनाथन
#जीएसटी
#तमिलनाडु
#तमिलनाडु के सिनेमा हाल
#तमिलनाडु के सिनेमा हाल बंद
#तमिलनाडु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स
#मनोरंजन कर
#मनोरंजन कर वसूल