[nextpage title=”big boss1 ” ]

जैसा कि आप जानते हैं बिग बॉस कलर्स चैनल का अब तक का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो है। पिछले 10 सालों में इसने खूब लोकप्रियता बटोरी है। अभी तक इसके 9 सीजन हो चुके हैं और सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला रहे थे।

दसवें सीजन की तैयारियाँ अपने आखिरी दौर में पहुँच चुकी हैं। इस बार बिग बॉस 10 में सेलेब्रिटी चेहरों के साथ आपको आम लोग भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस-10 अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है।

बिग बॉस के अब तक के विजेता :

जैसा की आपको पता है बिग बॉस के अब तक 9 सीजन आ चुके हैं जिससे कई सितारों ने अपने जीवन की एक नयी शुरुआत की है। बिग बॉस सीजन 1 से सीजन 9 तक के विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार हैं :

राहुल रॉय(सीजन 1), आशुतोष राणा(सीजन 2), विन्दु दारा सिंह(सीजन 3), श्वेता तिवारी(सीजन 4), जूही परमार(सीजन 5), उर्वशी ढोलकिया(सीजन 6), गौहर खान(सीजन 7), गौतम गुलाटी(सीजन 8) और प्रिंस नरूला(सीजन 9)

अगले पेज पर देखें बिग बॉस सीजन 10 के संभावित प्रतिभागी :

[/nextpage]

[nextpage title=”big boss ” ]

  • कबीर बेदी : मशहूर अभिनेता कबीर बेदी छोटे और बड़े परदे पर काम कर चुके हैं और साथ ही थिएटर के मंझे हुए कलाकार हैं। बॉलीवुड में कबीर का नाम बहुत पुराना है।
  • शाइनी आहूजा : यह भी एक चर्चित चेहरा हैं। इन्होने बड़े परदे पर कई हिट फिल्मों दी हैं जिनमें से प्रमुख हैं– गैंगस्टर, लाइफ इन ए मेट्रो, भूल भुलैया आदि
  • सना सईद : सना एक प्रसिद्ध मॉडल और एक्टर हैं और इन्होनें बॉलीवुड में भी काम किया है।
  • राज महाजन : राज एक संगीतकार, गीतकार, कवि, एक्टर, गायक और टीवी होस्ट हैं और प्रसिद्ध रिकॉर्ड लेबल मोक्ष म्युज़िक कंपनी और बिनाकाट्यून्स के संस्थापक भी हैं।
  • राहुल राज सिंह : प्रोडूसर और एक्टर राहुल नाम टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद चर्चा में आया इनका संबंध प्रत्युषा की मौत के साथ जोड़ा गया था।
  • सुनील ग्रोवर : कपिल शर्मा के शो में गुत्थी के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
  • नक्षत्र बागवे : नक्षत्र एक मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, फिल्मकार और गे-राईट एक्टिविस्ट हैं। ये समलैंगिक मुद्दे पर फिल्में बनाकर चर्चा में रह चुके।
  • अरमान जैन : अरमान बॉलीवुड की मशहूर कपूर फॅमिली के सदस्य हैं और छोटे परदे के सीरियल ‘लेकर हम दीवाना दिल’ में काम कर चुके हैं।
  • गुरमीत राम रहीम : डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा गुरमीत राम रहीम काफी विवादों में रहे हैं। साथ ही फिल्मों और गानों में भी अपना हाथ आज़मा चुके हैं।
  • राधे माँ : खुद को भगवान बताने वाली राधे माँ उर्फ़ सुखविंदर कौर एक बहुचर्चित चेहरा हैं जो कई विवादों में रह चुकी हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें